Jharkhand : हजारीबाग ज्वेलर्स फायरिंग केस में उत्तम यादव गैंग के नौ गुर्गे अरेस्ट, पुलिस ने रस्सी से बांधकर घुमाया 

झारखंड के हजारीबाग टाउन के गोला रोड में श्री ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलानेवाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गैंग के नौ गुर्गों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन सभी को पुलिस संत कोलंबा कालेज रोड पर चलाये गये विशेष छापामारी अभियान के दौरान दबोचा गया। पकड़े गये क्रिमिनलों को रोड पर पुलिस ने परेड कराया।

Jharkhand : हजारीबाग ज्वेलर्स फायरिंग केस में उत्तम यादव गैंग के नौ गुर्गे अरेस्ट, पुलिस ने रस्सी से बांधकर घुमाया 
हजारीबाग पुलिस को मिली सफलता।
  • पुलिस ने गिरफ्तार कर सड़क पर कराई परेड
  • श्री ज्वेलर्स में फायरिंग के बाद व्यवसायियों को दी थी धमकी
  • संत कोलंबा रोड से बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम : एसपी

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग टाउन के गोला रोड में श्री ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलानेवाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गैंग के नौ गुर्गों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन सभी को पुलिस संत कोलंबा कालेज रोड पर चलाये गये विशेष छापामारी अभियान के दौरान दबोचा गया। पकड़े गये क्रिमिनलों को रोड पर पुलिस ने परेड कराया।
यह भी पढ़ें:एमपी ढुलू महतो की पहल रंग लायी, धनबाद को मिली 380 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

श्री ज्वेलर्स के मालिक को जान मारने की धमकी देकर 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और राशि नहीं देने पर 22 जून को दिन-दहाड़े फायरिंग की गयी थी। पकड़े गये क्रिमिनलों ने पूछताछ में 22 जून को श्री ज्वेलर्स में की गयी फायरिंग की घटना समेत हत्या, रंगदारी और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपितों में शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर, मनीष यादव, मुकेश कुमार सोनी, राहुल कुमार वर्मा, शुभम अग्रवाल, गोलू कुमार, रवि रौशन कुमार और रांची से गिरफ्तार किए गए नितीश कुमार (बरकट्ठा) तथा बादल कुमार सिंह (चौपारण) हैं।
पुलिस टीम ने मौके से दो पिस्टल, कई कारतूस, सात मोबाइल फोन, एक पल्सर बााइक (जेएच 01 डीई -5443) और एक ग्रांड विटारा कार (जेएच 01 एफ-8668) जब्त की।


पुलिस ने रस्सी से बांधकर शहर में घुमाया
गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस ने रस्सी से बांधकर सड़क पर परेड करायी। पुलिस ने गुरुवार को इन अपराधियों की सड़क पर पैदल मार्च कराकर संदेश देने की कोशिश की है कि अपराध करनेवाले और दहशत फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने अपराधियों को समाहरणालय एसपी ऑफिस से लेकर एनएच-33 हजारीबाग-बरही मार्ग स्थित सर्किट हाउस तक पैदल घुमाया। इनको देखने के लिए शहर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।

एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कई युवा हैं, जिनकी उम्र मात्र 20 वर्ष के लगभग है। इनमें से एक शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर, उत्तम यादव का करीबी और गैंग का एक्टिव मेंबर एसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले उत्तम यादव गैंग के नौ गुर्गों को अरेस्ट किया गया है।  इनके पास से भारी मात्रा मे आर्म्स, गोली, मैगजीन, एक कार, मोबाइल और बाइक जब्त की गयी है।
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि ये सभी आरोपी उत्तम यादव के इशारे पर चतरा, हजारीबाग और रांची में संगठित आपराधिक वारदातों की योजना बना रहे थे।एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई सदर पुलिस स्टेशन कांड संख्या 174/25 के तहत डीएसपी अमित आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल एसआइटी द्वारा की गई। टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध बाइक और कार को रोकने का इशारा किया तो क्रिमिनल भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।पकड़े गये क्रिमिनलों की निशानदेही पर रांची के करमटोली से दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कारतूस, मोबाइल और एक घटना में प्रयुक्त लाल गमछा बरामद किया गया। क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के बाद शहरवासियों को भी राहत मिली है जो पिछले कई दिनों से उत्तम यादव गिरोह की गतिविधियों से डरे हुए थे। वहीं एसपी ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और शहर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फरार चल रहे उत्तम यादव जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
चैंबर आफ कामर्स ने जतायी प्रसन्नता
गोला रोड में श्री ज्वेलर्स में सात राउंड फायरिंग व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल बना कर फिरौती की मांग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी पर हजारीबाग चैंबर आफ कामर्स ने खुशी जाहिर की है। चैंबर ने इसे लेकर जिले के एसपी अंजनी अंजन के प्रति आभार भी जताया है।