Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा गुरुवार को को सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत Free Health Check-up Camp (मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर) का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर लाइफ लाइन हॉस्पिटल, सब्जी पट्टी, झरिया में प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चला। शिविर में सैकड़ों मरीजो का डॉ. ओपी. अग्रवाल, डॉ. डी. कुमार और डॉ. आर. प्रसाद ने स्वास्थ्य जांच किया।

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा गुरुवार को को सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत Free Health Check-up Camp (मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर) का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर लाइफ लाइन हॉस्पिटल, सब्जी पट्टी, झरिया में प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चला। शिविर में सैकड़ों मरीजो का डॉ. ओपी. अग्रवाल, डॉ. डी. कुमार और डॉ. आर. प्रसाद ने स्वास्थ्य जांच किया।
यह भी पढ़ें:संसदीय स्थायी समिति के साथ लेह लद्दाख व मुंबई का दौरा कर लौटे धनबाद एमपी ढुलू महतो
इस शिविर में जनरल हेल्थ एग्जामिनेशन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और ब्लड ग्रुपिंग जैसी महत्वपूर्ण जांच सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। जिसमें 56 लोगों की जांच की गई। खास बात यह रही कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल की ओर से मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गयी। लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ओपी. अग्रवाल स्वयं सुबह से शाम तक मरीजों की सेवा में उपस्थित रहे। सैकड़ों लोगों की व्यक्तिगत रूप से जांच की।डॉ. अग्रवाल न केवल कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि समाजसेवा की भावना से परिपूर्ण व्यक्तित्व भी हैं। उनका समर्पण और करुणा, शिविर में आए प्रत्येक व्यक्ति को सहजता और विश्वास का अनुभव कराता रहा। उनके द्वारा दी गई निःशुल्क दवाओं ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके को विशेष राहत दी।
शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि सेवा और संवेदना ही हमारे संगठन की पहचान है। इस शिविर में नागरिकों की सहभागिता यह दर्शाती है कि समाज अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में और भी ऐसे आयोजन किए जाएं। कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पूरी तत्परता के साथ कार्य किया। हमारी शाखा ने जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया कि स्वस्थ जीवन ही सच्चा सुख है।मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा लाइफ लाइन हॉस्पिटल और डॉ. ओपी. अग्रवाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जिनके सहयोग से यह शिविर अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रहा। अधिक स्वास्थ्य, अधिक सेवा – यही हमारा संकल्प है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा,गणेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, प्रकाश शर्मा,महेश जालुका,संजय झुनझुनवाला व नरेश अग्रवाल मौजूद थे।