धनबाद:सरायढेला कुसुम बिहार में कोल बिजनसमैन के घर डकैती, महिला व बच्चो के साथ मारपीट

धनबाद:सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के कुसुम बिहार में गुरुवार को क्रिमिनलों ने कोल बिजनसमैन राजू सेठ के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर पांच लाख से ज्यादा की सपत्ति लूट लिये. लूटपाट के दौरान क्रमिनलों ने बिजनसमैन व उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की. आरोप है कि क्रिमिनलों ने घर की महिला मेंबर के साथ गलत हरकत की. क्रिमिनल नकाबपोश व आर्म्स से लैश थे. बताया जाता है कि करवा चौथ के अवसर पर राजू सेठ के वाइफ की भाभी की बहन भी पहुंची थी. डकैतों ने कैंपस की चाहरदिवारी फांदकर अंदर आये और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये. आर्म्स के बल पर महिलाओं से ज्वेलरी उतरवाये. डकैतों ने गृहस्वामी के साथ महिला व बच्चों के साथ मारपीट भी की. गृहस्वामी के साथ मारपीट कर उनका कपड़ा फाड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुकेश कुमार व सरायढेला पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज बिजनसमैन के घर पहुंच छानबीन की. पुलिस वासेपुर के मो फिरोज व नया बाजार के मो सोनू (दोनों ऑटो चालक) कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.