बिहार:मुंगेर आरजेडी एमएलए के भतीजी व उसके ब्यॉय फ्रैंड की मर्डर का खुलासा,मुख्य आरोपी दानिश अरेस्ट,रेप की कोशिश का विरोध करने पर मार दी गोली

रिया व आसिफ की मर्डर से पहले चली शराब पार्टी पुलिस को बरगलाता रहा दानिश,  सख्ती के बाद खोला राज मुंगेर:मुंगेर के आरजेडी एमएलए विजय कुमार विजय की भतीजी रिया उर्फ ट्विंकल व उसके ब्याय फ्रैंड आसिफ मर्डर की मर्डर आसिफ के दोस्तों ने ही की थी.मुंगेर पुलिस इस डबल मर्डर केस का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है.पुलिस मामले के मुख्य दानिश को भी दबोच ली है.दानिश ने क्राइम स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बता दिया है.पुलिस दानिश की सहयोगियों की खोज में लगातार रेड कर रही है. पुलिस का करना है कि आसिफ के दोस्त दानिश व अन्य ने शुक्रवार की शाम मुंगेर ब्लॉक कैंपस के पीछे पहले शराब पार्टी की. जब शराब का नशा चढ़ा, तो उन्होंने अपने दोस्त आसिफ की लवर रिया के साथ रेप करना चाहा.आसिफ ने इसका कड़ा विरोध किया.दानिश व अन्य तीन दोस्तों ने मिलकर रिया व आसिफ की गोली मारकर मर्डर कर दी.पुलिस पहले मामले को सुसाइड मान रही थी.कहा जा रहा था कि आसिफ व रिया ने सुसाइड की है.डीआइजी व एसपी के साथ एसएफएल की टीम शनिवार की दिनभर मामले की जांच पड़ताल कर एवीडेंस इकट्ठा की.परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर खुलासा हु्आ कि पर इस बात का खुलासा हुआ कि आसिफ के दोस्तों ने ही दोनों की मर्डर की है. ब्लॉक के पीछे मिला था आसि‍फ व रिया की बॉडी मुंगेर ब्लॉक के पीछे बगीचा में प्रेमी युगल रिया व आसिफ का बॉडी शुक्रवार की रात शव बरामद किया गया.लड़की के बाएं कनपट्टी में गोली मारी गयी थी,आसिफ को दांयी कनपट्टी में गोली लगी थी.दोनों की बॉडी कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था.लोकल लोगों ने रात को एक स्कूटी घंटों से बगीचे में खड़ी देखी तो संदेह हुआ.मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी.अंघेरा में लोगों ने टार्च की रोशनी से देखा कि स्कूटी से कुछ ही दूरी पर एक आम के पेड़ के नीचे युवक-युवती का बॉडी पड़ा हुआ था. लोगों ने मुफस्सिल पुलिस स्टेशन पुलिस को मामले की सूचना दी.बॉडी की पहवान रिया व आसिफ के रुप में हुई.पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बॉडी को अपने कब्जे में कर मुंगेर सदर अस्पताल लायी. पुलिस को मौक से न तो कोई आर्म्स व न ही कोई खोखा.खोखा मिला. दानिश के साथ देखा गया था आसिफ सुजावलपुर के लोकल लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लड़के इधर गये थे.दानिश एवं आसिफ के साथ दो अन्य युवक भी थे.पुलिस तत्काल दानिश को उसके घर से उठा लायी. लिस दानिश से पूछताछ की.दानिश की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक झाड़ी से प्रेमी युगल का मोबाइल बरामद टूटी-फूटी स्थिति में मिला.घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे झाड़ी से पुलिस मर्डर में यूज की गयी दो गोली भरी हुई न्यू मेड नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया. पुलिस को दिनभर बरगलाता रहा दानिश डीआइजी मनु महराज व एसपी गौर मंगला दन भर मामले के खुलासा को लकर काफई एक्टिव थे. पुलिस पूछताछ में दानिश दिनभर कहानी नाकर बरगलाने की कोशिश करता रहा.दानिश से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस प्रेमी युगल की मर्डर को सुसाइड मान रही थी.पुलिस की सख्ती के बाद शनिवार की शाम अंतत:दानिश टूट गया.दानिश ने स्वीकार किया कि वह तथा उसके तीन अन्य दोस्त रिया के साथ रेप करना चाहते थे.रिया के लवर व उसके दोस्त आसिफ ने रेप की कोशिश का विरोध किया,तो उनलोगों ने मिलकर दोनों के सर में गोली मार दी.इस तरह डबल मर्डर का राजफाश हो गया. शराब के पाउच व ग्लास बरामद मौके पर पहुंची व एफएसएल की टीम ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद की है.दोनों की बॉडी के समीप से एक कागज का टुकड़ा पर कुछ खाने-पीने के सामान का अंश मिला.कुछ ही दूरी पर एक यूज कंडोम व प्लास्टिक का ग्लास मिला,ग्लास में शराब का अंश था.दूसरी तरफ एक शराब का पैकेट भी मिला. मुंगेर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि इस मामले में आसिफ के दोस्त दानिश को ने मर्डर में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.दानिश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया गया है.प्राथमिक जांच से यह बात सामने आयी कि रिया व आसिफ की दानिश व उसके दोस्तों ने मिलकर मर्डर की है. निश के साथ डबल मर्डर में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.