राहुल गांधी ने कांग्रेस डेलीगेशन के साथ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया,पीड़ितों से मिले

कांग्रेस डेलीगेशन हिंसाग्रस्त एरिया पहुंचा।
  • राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल होती है
  • कहा- तरक्की के दुशमन हैं हिंसा और नफरत  

नई दिल्ली।कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी के लीडरशीप में कांग्रेस का एक डेलीगेशन बुधवार की शाम को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। राहुल इलाके के लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया। डेलीगेशन में राहुल गांधी के साथ अधीर रंजन, केसी वेणुगोपाल, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल थे। कांग्रेस लीडरों ने  नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की।

 राहुल पहुंचे हिंसा प्रभावित एरिया

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में खुलेआम फायरिंग करनेवाले शाहरुख अरेस्ट, कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

सबसे पहले चांदबाग पहुंचा कांग्रेस का डेलिगेशन

कांग्रेस का डेलिगेशन सबसे पहले चांद बांग पहुंचा और वहां दंगा पीड़तों का दर्द सुना। दिल्ली दंगों में 48 लोगों की मौत हुई है और 250 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। चांदबाग से कांग्रेस लीडर बृजपुरी के अरुण मार्डन पब्लिक स्कूल पहुंचे। दंगाइयों ने इस स्कूल को जला कर पूरी तरह नष्ट कर दिया है। हिंसा के दौरान दंगाई स्कूल में घुस कर सारा सामान और किताब कॉपी से लेकर बेंच और डेस्क को भी जला दिया था।राहुल चांदबाग भी गये। मौके पर राहुल गांधी ने कहा, 'ये जो स्कूल है, ये हिंदुस्तान का भविष्य है और यहां पर नफरत और हिंसा ने इसे खत्म किया है। इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है। हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन है। हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है। हिंदुस्तान को जो जलाया जा रहा है, उससे भारत माता का कोई फायदा नहीं है। सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा। राहुल ने कहा कि 'जब हिंदुस्तान में हिंसा होती है, राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में हिंदुस्तान की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचती है। भाईचारा, एकता, प्यार हिंदुस्तान की ताकत थी और इसे यहां जलाया गया है।