नई दिल्ली: बिहार के लोग 500 रुपये में दिल्ली आते हैं और पांच लाख का फ्री इलाज कराते हैं: केजरीवाल

नयी दिल्ली:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान पर एक बार फिर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.केजरीवाल ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि बिहार जैसे राज्यों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जा रहे हैं और पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा रहे हैं.वैसे इससे खुशी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं. सबका इलाज हो, सब खुश रहें. लेकिन दिल्ली की अपनी सीमाएं हैं इसलिए सारे देश की व्यवस्था सुधरनी चाहिए.केजरीवाल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने वहां कहा था, 'दिल्ली में बाहर से भी बहुत लोग आ रहे हैं इलाज करवाने के लिए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बिस्तरों वाले नए अभिघात केंद्र (ट्रॉमा सेंटर) की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 200 मोहल्ला क्लिनिकों का निर्माण किया है और अगले 10-15 दिनों में 200 और मोहल्ला क्लिनिकों का निर्माण पूरा हो जायेगा. दिसंबर तक 300 अतिरिक्त मोहल्ला क्लिनिकों के पूरा हो जाने की उम्मीद है.उन्होंने कहा कि विपक्ष मुझपर आरोप लगा रही है कि मैं मुफ्तखोरी की आदत डाल रहा हूं. पैसे को लूटा रहा हूं. उन्होंने कहा कि जितने विकसित देश है वहां इलाज मुफ्त होता है. मैं वहीं कर रहा हूं. मैं जनता से पैसे लूटने के बजाएं उनपर लूटा रहा हूं. इसलिए मोहल्ला क्लानिक, पॉली क्लीनिक, अस्पताल के अलावा स्कूल, सीसीवीटी कैमरे और बिजली पानी उपलब्ध करा हूं. उसके बाद भी दिल्ली का बजट पांच साल में 30 हजार करोड़ से बढ़कर 60 हजार करोड़ तक पहुंच गया है.जनता ईमानदारी से टैक्स दे रही है. मैं उनका पैसा उन्हीं पर लूटा रहा हूं. क्यों फट रहा केजरीवाल का कलेजा:मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि एक बार फिर उन्होंने (केजरीवाल) घृणा का भाव दिखाया है. अगर बिहार का व्यक्ति दिल्ली में इलाज करवा रहा है तो इससे अरविंद केजरीवाल का कलेजा क्यों फट रहा है? पांच लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था अरविंद केजरीवाल ने तो की नहीं, यह मोदीजी ने की है, जिसे हम आयुष्मान भारत बोलते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक शत्रु होने के कारण चुनाव में अपनी हार नजर आता देख केजरीवाल दूसरे राज्यों के लोगों पर अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं. लोग उन्हें चुनाव में सबक सिखायेंगे. बाल ठाकरे की तरह न बोलें केजरीवाल: त्यागी जेडीयू जेनल सेकरेटरी केसी त्यागी ने कहा है कि केजरीवाल बिहार और यूपीवालों की वजह से ही चुनाव जीते थे.. राष्ट्रीय राजधानी सिर्फ आम आदमी पार्टी (AAP) की नहीं है, यहां देश के हर कोने से लोग इलाज के लिए आते हैं. त्यागी ने आगे कहा कि केजरीवाल सम्मानीय नेता हैं और उन्हें बाल ठाकरे की तरह बात नहीं करनी चाहिए. दिल्ली में सरकारी हॉस्पिटल कम हो सकते हैं, मैं ज्यादा हॉस्पिटल बनाने की वकालत करता हूं, जिससे प्राइवेट हॉस्पिटलों में होनेवाली लूट बंद हो, लेकिन इलाज के लिए आ रहे लोगों के लिए इस तरह बोलना ठीक नहीं है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को शहर छोड़ना पड़ेगा.इसके बाद विवाद छिड़ गया था. मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.