मुंबई: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर काफी शानदार है, जिसमें इमोशन्स, लव , स्ट्रगल और ड्रामा सब कुछ दर्शकों को देखने को मिल रहा हैं. फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते भी दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले सुपर 30 के कई पोस्टर भी जारी किए गए थे. बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सुपर 30 का नया पोस्टर इससे पहले मेकर्स ने सुपर 30 का नया पोस्टर जारी किया है. सुपर 30 ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का यह पोस्टर काफी शानदार है. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के फर्स्ट लुक पिछले साल ही रिलीज किए जा चुके हैं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली जा चुकी है. इससे पहले फिल्म सुपर 30 25 जनवरी को रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन किसी कारण से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.