धनबाद: लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब होगी ऑनलाइन एग्जाम, 25 क्वेश्चन पूछे जाएंगे

फिक्स टाइम में में कम से कम 13 कुशन क्वेश्चन सवालों का सही जवाब देना होगा, फेल होने वाले को नहीं मिल पाएगा डीएल धनबाद: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिटरेट लीड रेट होने के साथ-साथ ट्रेफिक रूल्स समेत अन्य जानकारी रखनी जरूरी है .संबंधित जानकारी नहीं रखने पर अब ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन टेस्ट होगा. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को कंप्यूटर पर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लिकेंट को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में टेस्ट दे सकेंगे.इस ऑनलाइन टेस्ट में आवेदक एप्लीकेंट को को कम से कम 50 परसेंट सवालों का सही जवाब देना होगा, वरना वे फेल हो जाएंगे.जो पढ़े लिखे नहीं है और उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो उनके लाइसेंस नहीं बन पाएंगे. रांची सहित राज्य के कई जिलों में ट्रायल के बाद इस नई व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है. जल्द ही यह व्यवस्था यहां भी शुरू होने जा रही है. परिवहन विभाग ने 300 से 400 सवालों का सैम्पल तैयार किया है, जिसे कंप्यूटर में रैंडमली डाला गया है.इसमें रूल्स, ट्रैफिक साइन, एक्सीडेंट में आदि के बारे में पूछा जाएगा.कौन-कौन से पेपर गाड़ी के साथ लेकर चलें? गाड़ी को कैसे ओवरटेक करना है? कहां से मुडऩा है? कुछ इसी तरह के कुल 25 सवाल पूछे जाएंगे। निर्धारित समय में कम से कम 13 सवालों का सही जवाब देना होगा. सही जवाब देने वालों को ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.अगर कोई आवेदक टेस्ट में फेल हो गया है, तो वह दुबारा फिर अप्लाई कर सकता है. लर्निंग लाइसेंस हासिल कर चुके आवेदनकर्ताओं के पास इसके बाद कुल छह महीने तक का समय होता है. इस दौरान आप हल्के वाहनों को चलाकर ड्राइविंग सीख सकते हैं.