Jharkhand: तड़ीपार ढिल्लन सिंह देवघर से अरेस्ट, बिहार के लखीसराय में दर्ज हैं मर्डर के दो मामले

झारखंड की बाबानगरी में देवघर पुलिस ने तड़ीपार बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को अरेस्ट कर लिया है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिला बदर करने के बाद भी वह देवघर जिले के विलियम्स टाउन कृष्णापुरी स्थित अपने घर में छिपकर रह रहा था।

Jharkhand: तड़ीपार ढिल्लन सिंह देवघर से अरेस्ट, बिहार के लखीसराय में दर्ज हैं मर्डर के दो मामले
गिरफ्तारी की जानकारी देते डीएसपी।

देवघर। झारखंड की बाबानगरी में देवघर पुलिस ने तड़ीपार बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को अरेस्ट कर लिया है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिला बदर करने के बाद भी वह देवघर जिले के विलियम्स टाउन कृष्णापुरी स्थित अपने घर में छिपकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें:Bihar: पटना के होटल में भीषण आग, छह लोगों की मौत, कई झुलसे


पुलिस ने गुप्त सूचना पर बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह उसके घर से अरेस्ट कर लिया। वह पिछले कई वर्षों से जमीन का कारोबार कर रहा था। पुलिस की पकड़ से दूर था। ढिल्लन के खिलाफ बिहार के लखीसराय जिले में मर्डर के दो मामले दर्ज हैं।पुलिस के  अनुसार दागर टाउन के कुंडा एवं अन्य इलाकों में ढिल्लन सिंह कई वर्षों से अवैध तरीके से जमीन कारोबार कर रहा था। जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के अलावा उसके खिलाफ कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज हैं।देवघर से लगभग डेढ़ साल पहले ढिल्लन को जिला बदर किया गया था। वह 19 फरवरी को वह छिपकर पुत्री की शादी में देवघर पहुंच गया था। सूचना मिलने पर पुलिस विवाह भवन बंपास टाउन स्थित विवाह भवन में रेड करने गयी थी तो वहां हंगामा हो गया था। इसी दौरान चकमा देकर ढिल्लन भाग निकला। इस घटना को लेकर भी देवघर टाउन पुलिस स्टेशन में ढिल्लन सहित अन्य के खिलाफ तीन एफआइआर दर्ज कराई गई है।
फरवरी में ढिल्लन के खिलाफ दर्ज हुए थे तीन एफआइआर
देवघर टाउन के बंपास टाउन इलाके में स्थित एक विवाह भवन में 19 फरवरी 2024 की रात को पुत्री के शादी समारोह में देवघर पुलिस-प्रशासन द्वारा जिला बदर किये गये आरोपी के पहुंचने की सूचना पर की गयी रेड के दौरान हंगामा हो गया था। इस मामले में टाउन पुलिस स्टेशन में अलग-अलग तीन एफआइआर दर्ज करायी गयी थी। पहला मामला एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव की कंपलेन पर दर्ज किया गया था। इसमें जिला बदर बेलाबगान दुर्गाबाड़ी निवासी बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को आरोपी बनाया गया है। आरोपी पर आदेश उल्लंघन करते हुए शादी समारोह में देखे जाने का आरोप है। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सूचना सही पाया गया, समारोह में पहुंचे अज्ञात लोगों द्वारा हो हल्ला किया गया, जिससे भीड़ व अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी के भागने का उल्लेख है। आरोपी पर बिना अनुमति के जिले में आकर समारोह में शामिल होना व आदेश उल्लंघन का आरोप है।
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप
इसी मामले में दूसरी एफआइआर एसआई प्रवीण कुमार ने नगर थाने में दर्ज करायी थी। इसमें आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस टीम पर धक्का-मुक्की कराने का आरोप है। मामले में जिला बदर आरोपी बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह सहित जिला परिषद अध्यक्ष टनटन सिंह के अलावा सरकारी बॉडीगार्ड पुलिसकर्मी, अन्य कई नामजद व अज्ञात चार दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जिला बदर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
तीसरा मामला एसआई अनुप कुमार की शिकायत पर जिला बदर ढिल्लन सिंह सहित उनके पुत्रों, बंपास टाउन स्थित एक विवाह भवन के मैनेजर व जैन मंदिर रोड स्थित एक होटल मैनेजर व अन्य को आरोपी बनाते हुए दर्ज कराया गया था। आरोपियों पर बिना आदेश के विवाह भवन व होटल में आकर संरक्षण लेने और होटल सहित विवाह भवन के मैनेजर के अलावा ढिल्लन के पुत्रों पर अवैध तरीके से जिला बदर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप है।