बिहार:महागठबंधन में टूट, कांग्रेस पांचों सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव,पार्टी तेजस्वी को नेता नहीं मानती

पटना: बिहार में विपक्षी महागठबंधन में बिखराव हो गया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बुधवार की देर शाम बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी उपचुनाव (की सभी पांचों सीटों पर अपने कैंडिडेट देगी. बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किये गये. कैंडिडेट की लिस्ट पार्टी अलाकमान को भेजी जायेगी. अंतिम फैसला अलाकमान का ही होगा. इससे पहले महागठबंधन के प्रमुख घटक आरजेडी ने चार,हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी एक-एक सीट पर कैंडिडेट देने की घोषणा की है.कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने से इनकार किया है. चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ मीडिया को बताया कि पार्टी उपचुनाव की सभी सीटों पर उम्मीदवार देगी. इसके लिए नाम तय कर लिये गये हैं. हालांकि, अंतिम फैसला आलाकमान का होगा.राठौड़ ने कहा कि इस देश में दो विचारधाराएं हैं, जिनमें धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को हमेशा से कांग्रेस नेतृत्व देती रही है. बिहार में महागठबंधन के नेता को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर रहेगी, भले ही कुछ दिनों के लिए दूसरे को ड्राइविंग सीट पर बैठाया गया था. राठौड़ ने किसी का नाम तोनहीं लिया, लेकिन उनके बयान को आरजेडी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ माना जा रहा है.राठौड़ ने बताया कि बैठक में गठबंधन पर भी चर्चा हुई. हालांकि, इसमें रहने या नहीं रहने को लेकर अंतिम फैसला आलाकमान को करना है. आरजेडी ने चार सीटों पर कैंडिडेट उतारा आरजेडी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रगसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी (ने नाथनगर विधानसभा सीट के लिए रजिया खातून टिकट देने की घोषणा की है. नाथनगर सीट पर हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने प्रत्याशी उतारने का दावा करते हुए कहा था कि इस बाबत तेजस्वी यादव से बात हो गई है. मांझी ने नाथनगर सीट से अजय राय को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.राबड़ी देवी ने बेलहर से रामदेव यादव तथा सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को टिकट देने की घोषणा कर दी. राबड़ी ने कहा है कि पार्टी दरौंदा सीट पर भी अपना प्रत्याशी देगी. आरजेडी के खिलाफ मांझी व मुकेश नाथनगर सीट को लेकर आरजेडी व हम के बीच विवाद है तो वीआइपी ने सिमरी बख्तियारपुर सीट पर उम्मीदवार देने की घोषणा की है. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी  ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन होगा.  सहनी ने कहा कि जहां जीतनराम मांझी की पार्टी का उम्मीदवार होगा, वहां वे आरजेडी को समर्थन नहीं देंगे.