झारखंड: JSCA प्रसिडेंट बने डॉ नफीस, अजय मारू को हराया,सभी पदों पर अमिताभ चौधरी गुट ने दर्ज की जीत

रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) Election में इस बार भी अमिताभ चौधरी गुट का दबदबा रहा. डॉ. नफीस अख्तर ने अपने प्रतिद्वंद्वी अजय मारू को 141 वोटों से हराकर प्रसिडेंट पोस्ट पर कब्जा जमाया. JSCA अन्य सभी पोस्टों पर भी अमिताभ चौधरी गुट यानी डॉ. नफीस पैनल के कैडिडेट ही जीते. सेकरेटरी पोस्ट पर अजय नाथ शाहदेव पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये थे. JSCA उपाध्यक्ष पद पर संजय सहाय, कोषाध्यक्ष पार्थसारथी सेन और संयुक्त सचिव राजीव बधान नेजीत हासिल की. अजय मारू गुट का एक भी प्रत्यानशी चुनाव नहीं जीत पाया. जेएससीए इलेक्शन के लिए रविवार सुबह 10.30 बजे से वोटिंग शुरू हुआ. टेनिस अकादमी के बगल वाली बिल्डिंग में पोलिंग सेंटर बनाया गया था. दिन के एक बजे तक जेसीएसए के मेंबरों ने अपने-अपने वोट डाले.कुल 740 वोटरों में 672 सदस्यों ने अपने वोट डाले. चुनाव में लगभग 91 परसेंट वोटिंग हुई. सुनील कुमार साहू का नामांकन स्क्रूटनी में कैंसिल होने से सचिव पद पर पहले ही अजय नाथ शाहदेव निर्विरोध चुन लिये गये थे. सुनील साहू ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हाईकोट ने नोटिस जारी करते हुए जेएससीए से जवाब तलब किया है. प्रसिडेंट नफीस अख्तर खान : 406 वोट अजय मारू : 265वोट सेकरेटरी संजय सहाय : 413 वोट जानकी राम : 254 वोट ज्वाइंट सेकरेटरी राजीव बधान : 400 वोट दिवाकर सिंह : 253 वोट कैशियर पार्थ सारथी सेन : 404 वोट रंधीर विश्वास : 246 वोट मैनेजिंग कमेटी (पांच पोस्ट) राजेश सिंह : 394 वोट संजय पांडेय : 402 वोट श्रवण जाजोदिया : 383 वोट प्रिय वत्स दास : 406 वोट सुनील सिंह : 383 वोट स्कूल, क्लब, इंस्टीट्यूशन अभय कुमार सिंह : 381