झारखंड: 15 IAS अफसरों का ट्रांसफर, बोकारो,गिरिडीह, जामताड़ा और देवघर के डीसी बदले

रांची: झारखंड गर्वमेंट ने सोमवार को 15 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा व देवघर के के डीसी बदल दिये गये हैं. दुमका, हजारीबाग व रांची में नये कमिश्नर की पोस्टिंग की गयी है. साहेबगंज की डीडीसी नैंसी सहाय को देवघर जिले का डीसी बनाया गया है. वह झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, संथाल परगना प्रक्षेत्र, शिविर कार्यालय देवघर में क्षेत्रीय निदेशक का अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी. देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा को गिरिडीह का डीसी बनाया गया है. उद्योग विभाग में निदेशक मुकेश कुमार को बोकारो जिले डीसी बनाते हुए जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र का क्षेत्रीय निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. गिरिडीह के डीसी राजेश कुमार पाठक को कृषि, पशुपाल एवं सहकारिता विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. पाठक को बागवानी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.गिरिडीह के म्यूनिशिपल कमिशनर गणेश कुमार को जामताड़ा का डीसी बनाया गया है. जामताड़ा डीसी जटाशंकर चौधरी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक होंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का व प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनोद कुमार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची का कमिश्नर बनाया गया है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के कमीशनर विमल को संथाल परगना प्रमंडल दुमका का कमिश्नर बनाया गया है. बोकारो डीसी कृपा नंद झा को उद्योग विभाग का निदेशक बनाते हुए औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम रांची का प्रबंध निदेशक और झारखंड राज्य स्किल मिशन सोसायटी का अभियान निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रांची की SDM गरिमा सिंह को स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग का अवर सचिव बनाया गया है. लोकेश मिश्रा को रांची के SDM बनाये गये हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव के पद तैनात आदित्य कुमार आनंद को प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग में विशेष सचिव अनिल कुमार राय को गिरिडीह नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है.