मुंबई: इंडिया ने ऑस्कर के लिए मूवी ‘गली बॉय’ का नाम भेजा

नई दिल्ली: मूवी 'गली बॉय’ को बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में 92वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है.जोया अख्तर ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था.मूवी में ऐक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में है.फिल्म का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल हुआ था और इसे मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था. एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया कि फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. इस साल लगभग 27 फिल्में दौड़ में थीं लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया.फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है,’ 92 वें ऑस्कर अवार्ड में भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर गली बॉय का चुनाव हुआ है. अपना टाइम आयेगा.फिल्म फेडरेशन,जोया अख्तर,रीमा कातगी, रितेश सिधवानी,रणवीर सिंह, आलिया भट्ट,सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकला को इसके लिए अभिनंदन.’ फरहान अख्तर ने लिखा है,‘इसके अलावा उन कलाकारों और क्रू का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस फिल्म को यहां तक पहुंचने में मदद की है.’ फरहान अख्तर ने जैसे ही इस बात की में सोशल मीडिया पर घोषणा की उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.फिल्म गली बॉय मुंबई में रहने वाले एक साधारण लड़के की कहानी है जो आगे चलकर रैपर की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाता है.इस फिल्म में रणवीर सिंह के जीवन की कठिनाइयों को भी दर्शाया गया है.यह भी दर्शाया गया है कि वह किस प्रकार इस पर विजय पाते हैं.. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया था.रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म को लोगों ने बहुत सराहा था.हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जोया अख्तर ने इस फिल्म का डायरेक्शनमुंबई के गलियों में किया था. इस फिल्म के माध्यम से कई रैपर्स को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला था. मूवी 'गली बॉय’ इस साल सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है.मूवी को इस साल फरवरी में समूचे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज किया गया था.मूवी में आलिया भट्ट, विजय राज,कल्कि कोचलिन,सिद्धांत चतुर्वेदी,विजय वर्मा और अमृता सुभाष की ऐक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था.रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने ‘गली बॉय’ को प्रड्यूस किया है जिसमें रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभाई है.