धनबाद:DSE ने De Nobili School कोराडीह की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की,स्टूडेंट से रेप मामले में मैनेजमेंट के जवाब से DSE संतुष्ट नहीं

धनबाद: डिनोबिली स्कूल कोराडीह में आठ साल की स्टूडेंट के साथ रेप की घटना के बाद स्कूल की गर्दन फंस गयी है. डीएसई ( जिला शिक्षा अधीक्षक) इंदूभूषण सिंह ने मामले में स्कूल मैनेजमेंट को में शोकॉज किया था. स्कूल की ओर से डीएसई को संतोषजनक जवाब नहीं दी गयी है.डीएसई ने माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक से स्कूल की पहली से आठवीं क्लास तक की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा की है. डीएसई ने माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक को भेजे पत्र में दो घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा है कि डिनोबिली स्कूल कोराडीह में आठ की स्टूडेंट से रेप का मामला सामने आने के बाद 11 सितंबर को स्कूल से शो कॉज की मांग की गई थी. स्कूल की प्रिंसिपल ने 14 को अपना जवाब दाखिल दिया है जो संतोषजनक नहीं था. इस मामले को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है. विभागीय अधिसूचना के अनुसार स्कूल की पहली से आठवीं तक की मान्यता से संबंधित कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. स्कूल की मान्यता समाप्त करने के संबंध में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को 60 से 70 साल से चल रहे स्कूलों के बारे में पता नहीं है कि आइसीएसई स्कूलों को किस बोर्ड से और किस कक्षा तक मान्यता मिली है. डीएसई ने दो दिन पहले ही सभी बीआीओ को पत्र जारी कर अपने क्षेत्रा के डिनोबिली स्कूलों के संबंध में जानकारी मांगी है. बीईईओ से यह पूछा गया कि पता करें कि आपके क्षेत्र में स्थित डिनोबिली स्कूल किस कक्षा तक एवं किस बोर्ड से संचालित हो रहे हैं. स्कूल को एनओसी कहां से प्राप्त है, विद्यालय स्थापना का वर्ष क्या है और क्या विद्यालय द्वारा इससे पहले कार्यालय में प्रपत्र-1 समर्पित किया गया है..डीएसई कार्यालय के पास 54 सीबीएसई और 11 आइसीएसई स्कूलों की एनओसी और मान्यता संबंधी अभिलेख है.