जमुई व गिरिडीह पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस में वांटेड हार्डकोर नक्सली तेजो मंडल को सहयोगी के साथ अरेस्ट किया

गिरिडीह: गिरिडीह व जमुई पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में चौकीदार समेत तीन लोगों की मर्डर में शामिल बिहार के कुख्यात नक्सली तेजो मंडल को उसके साथी अजय मंडल उर्फ कारू को गादी-बिल्ली गांव सेपकडी है.दोनों बाइक से कही जा रहे थे. पुलिस कारू के बारे में छानबीन कर रही है. नक्सली तेजो मंडल बिहार के जमुई एवं गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी, गावां एवं तिसरी पुलिस स्टेशन एरिया माओवादी गतिविधियों में एक्टिव रहा है. तेजो मंडल जमुई जिले के चकाई पुलिस स्टेशन एरिया के गादी गांव का रहने वाला है. चकाई गादी गांव में वर्ष 2016 की 21 मई को भेलवाघाटी के चौकीदार योगेंद्र तुरी, एसपीओ मुकेश राय एवं गादी के दीपन मंडल की नक्सलियों ने गला रेतकर मर्डर कर दी थी. पुलिस काफी दिनों से वांटेड तेजो मंडल को खोज रही थी.