कोरोना की थर्ड वेव से बचाव के लिए CIL में वर्क फ्राम होम, BCCL में ई-आफिस, गाइडलाइन जारी

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार व महामारी के थर्ड वेव को देखते हुए सीआइएल ने सभी कोयला कंपनियों को गाइडलाइन जारी किया है। सीआइएल की गाइडलाइन के दिशा निर्देश के आलोक में बीसीसीएल ने दिशा-निर्देश जारी कर दी है। बीसीसीएल की सभी कोलियरी, एरिया, हेडक्वार्टर एवं वाशरी डिवीजन ऑफिस में किसी भी स्टाफ या आगंतुकों को बगैर मास्क ऑफिस में इंट्री करने की अनुमति नहीं होगी। 

कोरोना की थर्ड वेव से बचाव के लिए CIL में वर्क फ्राम होम, BCCL में ई-आफिस, गाइडलाइन जारी

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार व महामारी के थर्ड वेव को देखते हुए सीआइएल ने सभी कोयला कंपनियों को गाइडलाइन जारी किया है। सीआइएल की गाइडलाइन के दिशा निर्देश के आलोक में बीसीसीएल ने दिशा-निर्देश जारी कर दी है। बीसीसीएल की सभी कोलियरी, एरिया, हेडक्वार्टर एवं वाशरी डिवीजन ऑफिस में किसी भी स्टाफ या आगंतुकों को बगैर मास्क ऑफिस में इंट्री करने की अनुमति नहीं होगी। 

उत्तर प्रदेश: महिला सब इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन में ऑन ड्यूटी दबवा रही थी पैर, फोटो वायरल, अब देने लगी सफाई

ई-मेल और ई-आफिस के माध्यम से फाइलों का डिस्पोजल

किसी को भी बिना किसी कारण के भी ऑफिस आने की अनुमति नहीं मिलेगी। कोल इंडिया में वर्क फ्राम होम लागू कर दिया गया है। अफसरों से स्पष्ट कहा गया है कि ईमेल और ई ऑफिस के माध्यम से फाइलों डिस्पोजल व अधिकांश लेटर जारी जोर दिया जाए। ऑफिसर्स के उपस्थिति संबंधित डिपार्टमेंट के एचओडी को दैनिक आधार पर सूचित करने को कहा गया है।माइनिंग एरिया, कोलियरी एरिया एवं हेडक्वार्टर कैंपस के अंदर और बाहर सोशळ डिस्टैंसिंग का कड़ाई से पालन करने को कहा है। गाइडलाइन के अनुसार इंट्री गेटपर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का प्रावधान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी संबंधित अफसर के होगी। अगर जरूरत पड़े तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक सुनिश्चित करें अन्यथा जरूरत ना हो तो स्थगित रखें।
सीआइएल हेडक्वार्टर में वर्क फार्म होम की सुविधा
कोल इंडिया ने हेडक्वार्टर में पोस्टेंड स्टाफ के लिए तीन दिन फिजिकल ड्यूटी अनिवार्य किया है। यह ड्यूटी हर अल्टरनेट डे होगी तभी वर्क फार्म होम माना जायेगा। जीएमपी एके चौधरी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है।  कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मियों को यथासंभव बचाव के साथ काम करने का दिशा निर्देश दिया गया है।