धनबाद में शान से मना गणतंत्र दिवस, रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त आदित्य रंजन ने फहराया तिरंगा

धनबाद में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त आदित्य रंजन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जिले के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया।

धनबाद में शान से मना गणतंत्र दिवस, रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त आदित्य रंजन ने फहराया तिरंगा
तिरंगे को सलामी देते डीसी व एसएसपी व अन्य।
  • विकास का दिखाया रोडमैप

धनबाद (Threesocieties.com Desk)। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद जिले में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में डीसी आदित्य रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एसएसपी प्रभात कुमार के साथ भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस बल, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:धनबाद भाजपा में मेयर पद को लेकर घमासान, रायशुमारी में 13 दावेदार आमने-सामने, चिरकुंडा में 5 महिला चेहरे मैदान में

समारोह की शुरुआत आकर्षक परेड से हुई, जिसमें धनबाद पुलिस की महिला एवं पुरुष जवानों ने अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन किया। इसके बाद विभिन्न विभागों और विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। देशभक्ति गीतों और लोकनृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

डीसी ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों एवं धनबाद वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अविस्मरणीय दिवस पर वीर शहीदों के बलिदान, उन महान हस्तियों को भी याद और नमन किया जिन्होंने एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत स्वतंत्र एवं एकीकृत भारत की नींव रखी। इस पावन अवसर पर उन्होंने आपसी सौहार्द एवं एकता को बनाये रखते हुए अपने जिला, राज्य एवं देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने व सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपना यथा शक्ति योगदान देने का संकल्प लेने का अनुरोध किया।

विकास का रोडमैप किया साझा

अपने संबोधन में उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के समग्र विकास की दिशा और भविष्य की प्राथमिकताओं को सामने रखा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि:

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है

सरकारी विद्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाएं बेहतर हुई हैं

पेयजल योजनाओं के माध्यम से शुद्ध जल की उपलब्धता बढ़ाई गई है

धनबाद के सर्वांगिण विकास के लिए प्रशासन कृत संकल्पित 

उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है और अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है।

2,75,878 पेंशनधारियों को मिली पेंशन

उन्होंने कहा जिला अन्तर्गत केन्द्र पेंशन योजना में 83,373 एवं राज्य योजना में 1,92,505 पेंशनधारियों की संख्या सहित कुल पेंशनधारियों की संख्या 2,75,878 है। जिसमें से केन्द्र योजना अन्तर्गत माह अक्टूबर 2025 तक पेंशन का भुगतान किया गया है एवं राज्य योजना अन्तर्गत सर्वजन पेंशन योजना में माह जनवरी 2026 तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।

21 सरकारी विद्यालयों को भवन निर्माण की डीएमएफटी से स्वीकृति

शिक्षा प्रक्षेत्र के अन्तर्गत 21 सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए डीएमएफटी के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं बलियापुर एवं गोविन्दपुर प्रखण्ड के तीन 03 सरकारी कॉलेजो में स्मार्ट लाईब्रेरी के भवन निर्माण, विभिन्न प्रखण्डों में महिला एवं बाल विकास के लिए 160 आँगनबाड़ी केन्द्रों का, विभिन्न प्रखण्डों में ड्राई जोन को चिन्हित कर जल के स्तर को बढाने के उद्देश्य से ऊर्जा एवं जल संरक्षण के लिए 123 तालाबों के जीर्णोद्वार, धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के सुदृढ़ीकरण के लिए 08 योजनाओं के अधिष्ठापन / जीर्णोद्वार, सदर अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन शेड, प्रतिक्षालय शेड एवं गोदाम के निर्माण से संबंधित चार योजनाओं की स्वीकृति डीएमएफटी के अन्तर्गत प्रदान की गई है।

जबकि गोविन्दपुर, कलियासोल, बलियापुर, एवं एग्यारकुण्ड प्रखण्डों में आधारभूत संरचना से संबंधित 14 योजनाओं के निर्माण हेतु कुल 1298.922 लाख रूपये की स्वीकृति डीएमएफटी के अन्तर्गत प्रदान की गई है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला योजना अनाबद्व निधि अन्तर्गत सड़क निर्माण, अंचल कार्यालय झरिया एवं धनबाद के चाहरदिवारी, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र-सह-प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र की मरम्मति, प्रखण्ड नर्सरी, गोविन्दपुर एवं तोपचाँची चाहरदिवारी, शौचालय एवं मरम्मति, कंपोजिट कंट्रोल रूम के सुदृढ़ीकरण, पुराना समाहरणालय भवन की मरम्मति तथा रजिस्ट्री ऑफिस की मरम्मति के लिए 24 योजनाओं की कुल लागत राशि 852.538 लाख (आठ करोड बावन लाख तीरपन हजार आठ सौ) रूपये पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर कार्यान्वयन किया जा रहा है।

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास जारी

जिले के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पर किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि कक्षा 9 एवं कक्षा 12 के लिए राज्य स्तर से आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला स्तर पर प्री-बोर्ड-1 एवं प्री-बोर्ड-2 में विद्यालयवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अगस्त-नवम्बर माह में सरकारी विद्यालयों के कक्षा-1 से 12 तक के बालक/बालिकाओं के लिए खेलो झारखण्ड के तहत दो दिवसीय खेलोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि आईसीटी चैंपियनशिप ई-विद्या वाहिनी के तहत प्रखण्ड स्तर पर 101 बच्चों एवं जिला स्तर पर 88 बच्चों को स्मार्ट वाच, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिसमें से राज्य स्तर पर 2 बच्चियाँ टॉपर रूप में सम्मानित हुई है। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग एवं मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अन्तर्गत चयनित 04 विद्यालयों को चिन्हित किया गया।

100 चिन्हित विद्यालयों में रानी लक्ष्मीवाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिले के 100 चिन्हित विद्यालयों में रानी लक्ष्मीवाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि जिले के 15 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम संचालित है। जहाँ पर बच्चों का इन्टर्नशिप कराकर उन्हें स्वरोजगार सृजन की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है। परियोजना-इम्पैक्ट (एनईपी) सह प्रयास कार्यक्रम के अन्तर्गत अबतक सभी 138 उच्च एवं आवासीय विद्यालयों के कुल 276 प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को एवं गोविन्दपुर प्रखण्ड के अन्तर्गत सभी 78 मध्य विद्यालयों के 156 प्रभारी प्रधानाध्यपक एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है। आगामी दिनों में जिले के शेष 1527 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के कुल 3054 प्रभारी प्रधानाध्यपक एवं शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने की दिशा में कार्य प्रगति पर है।

20000 से अधिक छात्रों को साइकिल वितरण की स्वीकृति

समाज कल्याण/कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर उपायुक्त ने कहा कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 66,039 छात्र/छात्राओं को छात्रवृति की लगभग कुल राशि 1289.205 लाख रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया है। पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अन्तर्गत 6578 छात्र/छात्राओं को लगभग कुल 765.77 लाख रूपए छात्रवृति की राशि उनके बैंक खाते में भुगतान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में वर्ग 8 में अध्ययनरत कुल 19453 छात्र/छात्राओं को साईकिल वितरण हेतु स्वीकृति दिया गया है, जो पिछले वर्ष से दो गुणा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिकित्सा अनुदान योजना अन्तर्गत 166 लाभुकों को कुल 10,96,500/- (दस लाख छियान्नवे हजार पाँच सौ) रूपये से लाभान्वित किया गया है।

आदिवासियों का सरना/जाहेरस्थान/हड़गड़ी एवं मसना का संरक्षण एवं विकास हेतु कुल 22 योजना स्वीकृत कर कार्य किया जा रहा है। आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र/धुमकुड़िया भवन निर्माण हेतु कुल 11 योजना स्वीकृत कर कार्य किया जा रहा है। जबकि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा पर जोर एवं बाल विवाह प्रथा का अन्त करना है। इसके तहत कक्षा-8 से 12 तक अध्ययनरत एवं 18-19 वर्ष के बालिकाओं को विभिन्न वर्गों में नियमानुसार 2500-20,000/-तक की राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस वित्तीय वर्ष में कुल- 23,555 लाभुकों को कुल-1075.85 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।

बेलगड़िया में विस्थापित परिवारों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन

झरिया विहार विस्थापित कॉलोनी बेलगडिया टाउनशिप में रहने वाले विस्थापित परिवारों के कौशल विकास एवं आजीविका हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। विस्थापित कॉलोनी में आँगनबाडी केन्द्र, खेल कूद हेतु प्रशिक्षण, पोस्ट ऑफिस का निर्माण, पुलिस आउटपोस्ट का संचालन एवं बेलगड़िया आवासीय कॉलोनी में रह रहे विस्थापित परिवारों के लिए शिकायत निवारण केन्द्र का संचालन, राशन कार्ड का वितरण, पेंशन, जन वितरण प्रणाली, प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र, आधार कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, मार्केट कॉम्पलैक्स में स्थित 40 (चालीस) दुकानों का आवंटन, 30 (तीस) ई-रिक्शा का वितरण, बेलगडिया कॉलोनी से झरिया एवं धनबाद के लिए ई-बस व डीजल बस का संचालन किया जा रहा है।

192 एमएलडी की क्षमता वाले 5 एसटीपी की स्वीकृति

नमामी गंगे परियोजना के तहत धनबाद नगर निगम द्वारा मुख्य 5 स्थानों में 192 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी की स्वीकृति प्रदान की गई है एवं धनबाद नगर निगम द्वारा शहर के समग्र स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। यह परियोजना आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जो गंदे पानी के शोधन द्वारा न केवल जल प्रदूषण को नियंत्रित करेगी, बल्कि पुनः उपयोग योग्य जल भी उपलब्ध कराएगी। इससे शहरी जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ नदियों एवं जल स्त्रोतों की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।

बरमसिया तालाब, लोको तालाब एवं राजा तालाब का‌ सौंदर्यकरण

अमृत 2.0 के तहत कुल 16.12 करोड़ की लागत से 3 तालाब यथा बरमसिया तालाब, लोको तालाब एवं राजा तालाब का सौन्दर्याकरण का कार्य किया जा रहा है। धनबाद नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड संख्या 20 में अवस्थित पम्पु तालाब जिसका कुल क्षेत्रफल 60 एकड़ है, एवं स्वामित्व धनबाद रेलवे के अधीन है। इस जलस्त्रोतो के समग्र पुर्नजीवन एवं सौदर्गीकरण की दिशा में ठोस पहल करते हुए धनबाद नगर निगम एवं धनबाद रेलवे के मध्य एक आपसी सहमति पत्र संपादित किया गया है। जिसके अन्तर्गत तालाब के समग्र विकास हेतु संयुक्त सहयोग सुनिश्चित किया गया है। उक्त तालाब के समग्र विकास हेतु कार्य योजना पर राज्य स्तरीय, उच्च स्तरीय निगरानी समिति की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। यह योजना का कियान्वयन यथाशीघ्र प्रारंभकिया जाएगा।

पारदर्शिता और जनभागीदारी पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शिता, सुशासन और जनभागीदारी के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने आम नागरिकों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।डीसी ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पेय जलापूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, कल्याण, वन प्रमण्डल, विधि व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उपायुक्त ने मीडिया कर्मी द्वारा प्रशासन को लगातार सहयोग व समन्वय व उनके किये गए सराहनीय कार्य हेतु अभिनन्दन किया। अंत में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को जिनके बलिदान एवं त्याग के कारण हमारा देश स्वतंत्र हुआ है तथा हमारी सेना एवं पुलिस जो हमारे देश की सम्प्रभुत्ता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखे हुए है के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उत्कृष्ट कर्मियों को मिला सम्मान

समारोह के अंत में प्रशासन, पुलिस और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में बेहतर कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया गया। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, अनुशासन और विकास के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दुबे, एओली बसु व रूपा कुमारी ने किया। मुख्य समारोह में उप विकास आयुक्त सन्नी राज, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, एसडीएम लोकेश बारंगे, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के अलावा सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।