झारखंडियों की भावना के अनुरूप बनायेंगे स्थानीय नीति, 1932 खतियान पर हेमंत का एलान

सीएम हेमंत सोरेन ने बजट सेशन के अंतिम दिन विधानसभा में स्थानीय नीति व 1932 खतियान पर बड़ा एलान कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी है। सीएम ने कहा कि राज्य की स्थानीय नीति जनमानस की भावना के अनुरूप ही बनेगी।

झारखंडियों की भावना के अनुरूप बनायेंगे स्थानीय नीति, 1932 खतियान पर हेमंत का एलान
  •  सीएम के बयान से बैकफुट पर विपक्षी
  • सबकी सहमति से स्थानीय नीति पर आगे बढ़ेंगे
  •  वैधानिक पहलुओं को भी सरकार देखेगी

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने बजट सेशन के अंतिम दिन विधानसभा में स्थानीय नीति व 1932 खतियान पर बड़ा एलान कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी है। सीएम ने कहा कि राज्य की स्थानीय नीति जनमानस की भावना के अनुरूप ही बनेगी।

तेजप्रताप का ट्वीट- मुझे नासमझ समझने वाले हो जाएं सतर्क, ऐसे चेहरों को जल्द बेनकाब करूंगा

विधानसभा के बजट सत्र के समापन के मौके पर सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका काम सिर्फ आग लगाना है। इसमें इन्हें महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि सबकी सहमति बनाकर ही स्थानीय नीति पर आगे बढ़ेंगे। वैधानिक पहलुओं को भी सरकार देखेगी।

आग लगाना आसान और बुझाना कठिन

हेमंत ने कहा किराज्य में कई बार सर्वे हुआ। वर्ष 1911, 1931 में हुआ तो 1993 और 2005 में। किस सर्वे के आधार पर खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करें और किसे छोड़ दें? आग लगाना आसान है और बुझाना कठिन है। विपक्ष का तो काम ही आग लगाना है। आग लगाने में इन्हें मास्टर डिग्री प्राप्त है। दो दिनों से मेरे बारे में तरह-तरह की बातें कही जा रही थी। कोई मूर्ख मंत्री कह रहा था तो कोई फर्जी।

सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के नौजवानों को छलने का काम किया। भाषा के नाम पर यहां के आदिवासियों और मूलवासियों की नौकरियां छिनी। उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। अन्य राज्य अभी सोच ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की तरह अन्य अनुबंध कर्मियों की समस्याओं का भी समाधान होगा। पिछली सरकार पारा शिक्षकों को कोढ़ समझती थी। वर्तमान सरकार ने 60 साल तक सेवा स्थायी की। कल्याण विभागों के छात्रावासों में छात्रों के लिए अब मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था होगी। वहां रसोइया और गार्ड नियुक्त होंगे।छात्रावासों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जाएगा। राज्य सरकार छात्रवृत्ति में न्यूनतम तीन गुना की वॄद्धि करेगी।