पश्चिम बंगाल : बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत, सीएम ममता व पीएम मोदी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में सोमवार शाम आंधी-तूफान के दौरान वज्रपात से 26 लोगों की मौत हो गई है। 14 लोग घायल हुए हैं।

पश्चिम बंगाल : बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत, सीएम ममता व पीएम मोदी ने जताया दुख

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में सोमवार शाम आंधी-तूफान के दौरान वज्रपात से 26 लोगों की मौत हो गई है। 14 लोग घायल हुए हैं। मुर्शिदाबाद जिले में नौ, हुगली में 11 और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की जान गई है। मुर्शिदाबाद में आठ व छह हुगली छह लोग जख्मी हैं। जख्मी लोगों को विभिन्न अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। इनमें कुछ  की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम ममता बनर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी और सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने इन घटनाओं पर दुख जताया है।पीएम ने ट्वीट कर कहा-'बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुए वज्रपात में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' सेंट्रल गवर्नमेंट ने वज्रपात से मारे गये लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख व घायलों के लिए 50 हजार रुपये के आर्थिक अनुदान की घोषणा की है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बुधवार व गुरुवार को वज्रपात में मारे गये लोगों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।

हुगली जिले के खानाकुल व गोघाट इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। जिले के तारकेश्वर, हरिपाल तथा सिंगुर इलाकों में वज्रपात से चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मुर्शिदाबाद के विभिन्न स्थानों पर भी आकाशीय बिजली से नौ लोगों की जान ले ली।

बारिश होने से कोलकाता समेत विभिन्न जिलों के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 11 जून को बंगाल की खाड़ी के उत्तर में निम्न दबाव के क्षेत्र की उत्पत्ति होगी। उसी निम्न दबाव के साथ मानसूनी बारिश बंगाल में दस्तक देगी।