यूपी:पीटीआई के ब्लैकमेल से परेशान थी महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार,बुलंदशहर में लगायी थी फांसी

लंदशहर में महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार ने ब्लैकमेल से परेशान होकर फांसी लगा सुसाइड कर ली थी। मुरादाबाद के फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रयक्टर (पीटीआई) उमेश शर्मा ने सब इंस्पेक्टर के साथ रेप किया था।वह लगतार ब्लैकमेल कर रहा था।

  • यौन शोषण के आरोप में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर उमेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर
  • मुरादाबाद के पीटीआई ने आरजू पवार को नशीली गोली मिलाकर चाय पिलाई और रेप किया

बुलंदशहर। बुलंदशहर में महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार ने ब्लैकमेल से परेशान होकर फांसी लगा सुसाइड कर ली थी। मुरादाबाद के फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) उमेश शर्मा ने सब इंस्पेक्टर के साथ रेप किया था।वह लगतार ब्लैकमेल कर रहा था।परिजनों की कंरपलेन परअनूपशहर पुलिस स्टेशन में पीटीआइ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 
अनूपशहर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार ने एक जनवरी को अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। पुलिस ने आरजू पवार का मोबाइल लेकर जांच शुरू की थी।महिला सब इंस्पेक्टर के भाई ने एसएसपी को दिये गये कंपलेन में बताया कि अनूपशहर कोतवाली में उसकी बहन एसआई के पद पर तैनात थी। वह 29 दिसंबर को छुट्टी पर घर आई थी, तब उसने बताया था कि पीटीसी मुरादाबाद में कार्यरत पीटीआई उमेश शर्मा से उसका गुरु-शिष्य का रिश्ता था। एक बार उमेश शर्मा बुलंदशहर आया था वहीं पर उसे भी बुलाया। चाय में नशे की गोलियां मिलाकर उसके साथ रेप कर वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।

महिला एसआई की शादी तय हो जाने के बाद उमेश ने उससे रिश्ता न करने की बात कह कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी तनाव के चलते उसकी बहन ने एक जनवरी की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। घटना के बाद उसकी मां सदमे में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसके चलते वह घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका था। 
मुरादाबाद के पीटीआई उमेश शर्मा राजू पवार के गुरु रहे हैं। उमेश शर्मा रूप से बुलंदशहर के रहने वाले है। उमेश बुलंदशहर आये थे और उन्होंने आरजू पवार को अपने पास मिलने बुलाया था।आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आरजू पवार को नशीली गोली मिलाकर चाय पिलाई और उसके बाद रेप किया। उसका वीडियो बना लिया और उसके बाद आरजू पवार को पीटीआई उमेष शर्मा ब्लैकमेल करते रहे। आरोप है कि पीटीआई आरजू पवार की शादी तोड़ने का भी दबाव बना रहे थे। परेशान होकर आरजू पवार ने फांसी लगा ली थी। मामले में उमेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।