झारखंड: होम मिनिस्टरी द्वारा पुरस्कृत हुए झारखंड के पुलिसकर्मियों को DGP ने पुलिस हेडक्वार्टर में किया सम्मानित

होम मिनिस्टरी के द्वारा पुरस्कृत हुए धनबाद के दो पुलिसकर्मियों को सोमवार को डीजीपी एमवी राव ने सम्मानित किया। डीजीपी एमवी राव ने पुलिस हेडक्वर्टर में रौशन कुमार, सीसीटीएनएस ऑपरेटर, मनियाडीह पुलिस स्टेशन व मिथुन कुमार, सीसीटीएनएस ऑपरेटर, बैंक पुलिस स्टेशन को पुलिस हेडक्वार्टर बुलाकर सम्मानित किया। 

झारखंड: होम मिनिस्टरी द्वारा पुरस्कृत हुए झारखंड के पुलिसकर्मियों को DGP ने पुलिस हेडक्वार्टर में किया सम्मानित
  • धनबाद के बैंक मोड़ व मनियाडीह पुलिस स्टेशन के सीसीटीएनएस ऑपरेटर हुए पुरस्कृत

रांची। होम मिनिस्टरी के द्वारा पुरस्कृत हुए धनबाद के दो पुलिसकर्मियों को सोमवार को डीजीपी एमवी राव ने सम्मानित किया। डीजीपी एमवी राव ने पुलिस हेडक्वर्टर में रौशन कुमार, सीसीटीएनएस ऑपरेटर, मनियाडीह पुलिस स्टेशन व मिथुन कुमार, सीसीटीएनएस ऑपरेटर, बैंक पुलिस स्टेशन को पुलिस हेडक्वार्टर बुलाकर सम्मानित किया। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की 16 दिसंबर 2020 को सेंट्रल होम सेकरेट्री अजय भल्ला ने दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया था।
पूरे देश ने क्राइम एंड कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम यानी (सीसीटीएनएस) पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में झारखंड पुलिस की प्रतिभा का लोहा माना था। विभिन्न राज्यों से पहुंचे पुलिस अफसरों, टेक्नीकल स्पेशलिस्ट की उपस्थिति में झारखंड पुलिस को टेक्नीकल जांच व पुलिस कार्रवाई में सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी। एनसीआरबी ने झारखंड के दो पुलिसकर्मियों को पिछले 16 दिसंबर को पुरस्कृत किया था।

पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मियों में रौशन कुमार सीसीटीएनएस ऑपरेटर, मनियाडीह पुलिस स्टेशन और मिथुन कुमार सीसीटीएनएस ऑपरेटर बैंक मोड पुलिस स्टेशन शामिल थे। होम सेकरेटरी अजय कुमार भल्ला के द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत किया गया था।

दो दिवसीय ऑनलाइन कांफ्रेंस का हुआ था आयोजन

एनसीआरबी होम मिनिस्टरी सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा 15 और 16  दिसंबर को गुड प्रैक्टिस इन सीसीटीएनएस एंड आईसीजेएस विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस कांफ्रेंस में व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए राज्य से पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को चयनित कर मनोनयन भेजने के लिए एसओपी दिया गया था। आईजी प्रोविजन सह नोडल पदाधिकारी सीसीटीएनएस की अध्यक्षता में गठित कमिटी द्वारा एसओपी के तहत विभिन्न जिलों से मनोनित किये गये पुलिसकर्मियों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली गई।परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर रौशन कुमार और मिथुन कुमार को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।कांफ्रेंस के दूसरे और अंतिम दिन चीफ गेस्ट सेंट्रल होम सेकरेटरी अजय कुमार भल्ला के द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत किया गया था।