धनबाद: दवा व कपड़ा दुकानदार समेत पांच नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 320 हुई

जिले में रविवार को दवा व कपड़ा  समेत 10 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें एक गिरिडीह का पेसेंट व भौंरा निवासी एक बंदी भी शामिल हैं।

धनबाद: दवा व कपड़ा दुकानदार समेत पांच नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 320 हुई
  • 222 संक्रमित ठीक हुए, चार की मौत

धनबाद। जिले में रविवार को दवा व कपड़ा  समेत 10 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें एक गिरिडीह का पेसेंट व भौंरा निवासी एक बंदी भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 320 हो गयी है। हालांकि डीसी ने जिले में आज पांच नये कोरोना पेसेंट मिलने की पुष्टि की है। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

जिले में अभी 90 एक्टिव केस
जिले में 320 पॉजिटिव केस में से 222 संक्रमित ठीक हो गये हैं। जिले में अभी 90 एक्टिव केस  है। पांच आउट स्टेशन केस है। कोरोना संक्रमित चार पेसेंस की मौत हो चुकी है।  झरिया निवासी धैया के दवा दुकानदार संक्रमित पाये गये हैं। वह तीन दिन पहले राउरकेला से लौटे हैं। तबीयत खराब होने पर कोरोना जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बैंक मोड़ के कपड़ा कपड़ा व्यवसायी भी संक्रमित पाये गये हैं। उनकी झरिया में कपड़े की दुकान है। पीएमसीएच के एचडीयू में एडमिट गिरिडीह का एक पेसेंट भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी तबीयत बिगड़ने के बाद दो दिन पहले पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था। भौंरा का एक कैदी भी पॉजिटिव मिला है। सिंदरी में हर्ल में काम करने वाली एक कंपनी के दो मजदूर भी संक्रमित मिले हैं। इनमें एक गौशाला नूतनडीह बस्ती में रहता है जो बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है। वह चार दिन पहले ही गांव से लौटा है। हर्ल  प्रोजेक्ट निर्माण में लगी एक प्राइवेट कंपनी के शहरपुरा  कैंप में रहने वाला मजदूर भी संक्रमित पाया गया है। 
आज बंद रहेगा बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन 
बीसीसीएल के जीएमपी एके दूबे के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने बाद कंपनी  हेडक्वार्टर कोयला भवन को 13 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। कोयला भवन में बाहरी लोगों के इंट्री पर बैन लगा दिया गया है। पूरे कोयला भवन को रविवार को सैनिटाइज किया गया। डीसी अमित कुमार ने बताया कि कोयला भवन को रविवार वो सोमवार दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। कोयला भवन को सोमवार को भी सैनिटाइज कराया जायेगा। जीएमपी को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराने के बाद उनके संपर्क में आने वाले स्टाफ व अफसरों को चिह्नित किया जा रहा है। अब सबकी कोरोना जांच की जायेगी।