धनबाद: 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित पांच पेसेंट कोविड-19 हॉस्पीटल से हुए डिस्चार्ज, 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे

कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) से शुक्रवार की सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित पांच लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। सभी को कोविड-19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया। 

धनबाद: 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित पांच पेसेंट कोविड-19 हॉस्पीटल से हुए डिस्चार्ज, 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे

धनबाद। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) से शुक्रवार की सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित पांच लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। सभी को कोविड-19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया। 


इस संबंध में डीसी  उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोनावयरस को हराने वालों में एक 65 वर्ष के बुजुर्ग और अन्य चार लोग है। सभी को 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहेंगे। इन्हें एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया गया है। इससे पहले गुरुवार की शाम 38 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से घर लौटे हैं।

हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। कोविड-19 अस्पताल के नोडल अफसर डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डॉ. राजेश कुमार ने सभी मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि कल भी 38 पेसेंट कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद हॉस्पीटल से डिस्चार्ज से हुए हैं। 
डीसी ने की लोगों से की प्रशासन को सहयोग करने की अपील
डीसी ने लोगों से इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने। शारीरिक दूरी का पालन करे। नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करे। बार-बार छोटे से काम के लिए घर से बाहर निकलने की आदत को बदले। एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदे।
बुजुर्ग-बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक 
डीसी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है। इनके संक्रमित होने का खतरा अधिक है। इसलिए इन्हें घरों में रहने को कहा गया है। डीसी ने धनबाद के लोगों ने कहा कि आज भी सुरक्षा और सतर्कता ही कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है।