धनबाद में 11 अगस्त को 69 पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1475 पहुंची

जिले में कोरोना की स्पीड रुकने के नाम नहीं ले रही है। विभिन्न एरिया से 11 अगस्त मंगलवार को भी 69 नये संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1475 पहुंच गयी है।

धनबाद में 11 अगस्त को 69 पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1475 पहुंची
  • 1113 लोग संक्रमण से ठीक हुए
  •  अब तक 25 पेसेंट की मौत

धनबाद। जिले में कोरोना की स्पीड रुकने के नाम नहीं ले रही है। विभिन्न एरिया से 11 अगस्त मंगलवार को भी 69 नये संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1475 पहुंच गयी है।

धनबाद से 11, हाउसिंग कॉलोनी से एक, धनबाद पुलिस स्टेशन स्टेशन के एक, डोलेरा से एक, बेकारबांध से एक, रेलवे हॉस्पीटल से दो, पानी टंकी से एक, सिटी सेंटर के समीप से एक, हीरापुर से तीन, पुलिस लाइन से तीन, हिल कॉलोनी जीआरपी से दो नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। पुराना बाजार से एक, मनईटांड़ से दो, सरायढेला से दो, सहयोगी नगर से दो, CISF कोयला नगर से दो, भूली एक ब्लॉक से एक, ई ब्लॉक से एक, भूली से छह संक्रमित मिले हैं। 
लोदना से एक, भागा से एक, जियलगोरा दो नंबर से एक, झरिया कतरास मोड़ से एक,स्टेशन रोड से एक, झरिया बाजार से एक, सिंदरी से तीन, बीडीओ रेसीडेंस बलियापुर से एक, बलियापुर बाजार से एक पॉजिटिव मिले हैं। कतरास से एक, सिजुआ से एक, राजगंज से एक, खरखरी से एक, महेशपुर से चार, श्यामडीह से एक, गोविंदपुर पुलिस स्टेशन से एक व बरवाअड्डा से दो पेसेंट मिले हैं। 
जिले में अब तक कोरोना से 25 पेसेंट की मौत हो चुकी है। अब तक लगभग 11 सौ लोग कोरोना संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। जिले में लगभग चार सौ एक्टिव केस हैं। सिटी एसपी, डीएसपी व दो थानेदार समेत दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सिटी एसपी व निरसा ओसी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

11 अगस्त 2020: मेडिकल बुलेटिन 

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1314
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 45
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 407

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 10
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 06
कुल : 16

आईसोलेशन : 05

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 10
सदर अस्पताल : 211
बाघमारा : 05
टुंडी : 00
कुल : 226

कुल पोजिटिव केस : 1475
एक्टिव केस : 303
संक्रमण से ठीक हुए : 1113
निधन : 25