तमिलनाडु: कुन्नूर के जंगल में CDSबिपिन रावत हेलीकाप्टर क्रैश,Mi-17V5 में सवार पांच अफसरों की मौत

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगल में आर्मी  का एमआई हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत आर्मी के सीनीयर अफसर मौजूद थे। घायलों को नजदीकी आर्मी हॉस्पील में एडमिट कराया गया है। इनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गई है। 

तमिलनाडु: कुन्नूर के जंगल में CDSबिपिन रावत हेलीकाप्टर  क्रैश,Mi-17V5  में सवार पांच अफसरों की मौत
  • रेस्क्यू आपरेशन शुरू 
  • घायलों को आर्मी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया 

नई दिल्ली। तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगल में आर्मी  का एमआई हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत आर्मी के सीनीयर अफसर मौजूद थे। घायलों को नजदीकी आर्मी हॉस्पील में एडमिट कराया गया है। इनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गई है। 

झरिया से निरसा तक कोयला उठाव में प्रतिमाह करोड़ों की रंगदारी वसूली, तिसरा, जीनागोरा, भौंरा व मुगमा टॉप

सेंट्रल डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह दुर्घटना को लेकर संसद में जानकारी देंगे। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए इंडियनएयर फोर्स ने जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं। साथ ही तीन घायलों को बचाया गया है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत गंभीर हालत में हॉस्पीटल में एडमिट
कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को आर्णी का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 11 बॉडी बरामद किये गये हैं। जो बुरी तरह जल चुके हैं।

बताया जाता है कि जख्मी  जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पीटल ले जाया गया है, हालांकि उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं। पीएमनरेंद्र मोदी को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह हादसे पर बयान देने संसद पहुंच चुके हैं। इसके बाद कुन्नूर रवाना होंगे।

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक आर्मीछीप रहे हैं।  
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार 

जनरल बिपिन रावत
मधुलिका रावत
ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
ले. क. हरजिंदर सिंह
नायक गुरसेवक सिंह
नायक. जितेंद्र कुमार
लांस नायक विवेक कुमार
लांस नायक बी. साई तेजा
हवलदार सतपाल

85% तक जल गये हैं बॉडी

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे तब क्रैश हुआ, जब वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। मौके पर डॉक्टर्स, आर्मी के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। बरामद बॉडी की पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये 85% तक जल गए हैं। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे नजर आ रहे हैं। हादसे के जो विजुअल सामने आये हैं, उनमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।उसमें आग लगी हुई है।