Morning news diary-8 December: शराब जब्त, लव जिहाद, गोली मारी, मिनिस्टर को राहत,युवक की पिटाई, जानवर तस्करी, अन्य

1. बिहार: पटना में एक ट्रक शराब जब्त, दो तस्कर अरेस्ट

बिहार: पटना में एक ट्रक शराब जब्त, दो तस्कर अरेस्ट

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन की पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने एनएच-30 पर एक ट्रक को जब्त  भारी मात्रा में शराब बरामद की है।  पुलिस ने दो तस्करों को भी अरेस्ट किया है। बरामद की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है।

मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड की एक ट्रक शराब लेकर पंजाब के लिए चली है, जिसकी डिलीवरी राजधानी पटना में होनी है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक ट्रक का पीछा मद्य निषेध विभाग की टीम ने फुलवारी से शुरू की, जिसे न्यू बाइपास के पूर्वी 90 फीट के पास रोक कर जब्त कर लिया गया। ट्रक में रद्दी के बीच सैकड़ों पेटी शराब के कार्टून थे।मद्य निषेध विभाग की टीम ने आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस की टीम ने ट्रक को पकड़ थाने लाया। जब रद्दी कार्टूनों को पुलिस ने एक-एक कर हटाया तो ट्रक के बीच से शराब की सैकड़ों पेटी पुलिस ने बरामद कीं। पुलिस ट्रक ड्राइवर व खलासी को भी अरेस्ट किया है। अवैध शराब से लदा ट्रक पंजाब से सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार लायी जा रही थी। शराब को बिहार में खपाने तैयारी थी।

2. पटनाा में लव जिहाद, धर्म परिवर्तन करा निकाह किया, फिर छोड़ दिया...

पटनाा में लव जिहाद, धर्म परिवर्तन करा निकाह किया, फिर छोड़ दिया...

पटना। राजधानी पटना में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने और बाद में युवती को छोड़ दिया गया है। पीड़ित युवती एफआइआर दर्ज कराने के लिए फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन का चक्कर लगा रही है। पुलिस को को दिये आवेदन में युवती का कहना है कि पढ़ाई के दौरान युवक से मुलाकात हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गयी। लड़के ने साल 2015 मेंधर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। निकाह के बाद दोनों साथ रहने लगे। उसी साल दोनों ने नोटरी पर शादी कर ली। 

युवती ने बताया कि जब-जब ससुराल ले जाने की बात कहती, पति टाल देता। काफी जिद करने के बाद पति जब ससुराल लेकर गया तो ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। ससुराल में एक दिन ननद ने मेरे ऊपर गर्म पानी उड़ेल दिया। मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी और पति से बचाने की गुहार लगाई। बचाने के बजाए पति ने घर का दरवाजा अन्दर से बंद कर दिया। पति ने कहा कि अगर वह पत्नी का दावा नहीं छोड़ेगी तो हत्या कर देंगे। पति के दबाव में उसने जान बचाने के लिए लिखा कि वह कभी पत्नी होने का दावा नहीं करेगी। इसके बाद ननद ने मेरे पर्स से प्रमाण के रूप में शादी का फोटो, वीडियो, नोटरी पब्लिक के शादी और निबंधक के यहां शादी के कागजात और मेरा मोबाइल छीन लिया। पंद्रह-बीस सादा व लिखित पन्नों पर हस्ताक्षर ले लिया। इसके बाद रिक्शा बुलाकर फुलवारी बाज़ार के पास लाकर छोड़ दिया। 22 नवम्बर को पता चला कि उसके पति ने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया है। 

3. गोपालगंज: कुचायकोट में वकील की गोली मारकर मर्डर

गोपालगंज: कुचायकोट में वकील की गोली मारकर मर्डर

गोपालगंज  कुचायकोट पुलिस स्टेशन एरिया के कुचायकोट लाइन होटल के समीप मंगलवार की सुबह सिविल कोर्ट के एडवोकेट राजेश पांडेय की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। वह कुचायकोट गांव के थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। 

एडवोकेट राजेश पांडेय अपने साथी अधिवक्ता जितेंद्र चौबे के साथ गोपालगंज सिविल कोर्ट में आ रहे थे। वे कुचायकोट लाइन होटल के पास जैसे ही पहुंचे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरजेंसी वार्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

4. लखीमपुर हिंसा में सेंट्रल मिनिस्टर अजय मिश्रा के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज करने की अर्जी खारिज

लखीमपुर हिंसा में सेंट्रल मिनिस्टर अजय मिश्रा के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज करने की अर्जी खारिज

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा के मामले में सेंट्रल मिनिस्टर अजय मिश्रा टेनी को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार रमन कश्यप समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। पत्रकार के भाई की तरफ से यह अर्जी दाखिल की गई थी।

पत्रकार के भाई ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत 14 लोगों के खिलाफ मर्डर की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 156(3) सीआरपीसी के तहत 9 नवम्बर को सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। तिकुनिया कोतवाली से आख्या तलब करते हुए सीजेएम चिंताराम ने सुनवाई के लिए 15 नवम्बर की तारीख मुकर्रर की थी।तिकुनिया पुलिस की आख्या न आने की वजह से सुनवाई टल गई। इसके बाद 25 नवंबर की तारीख नियत की गई थी। 25 नवंबर को तिकोनिया पुलिस ने अपनी आख्या भेज दी लेकिन पवन कश्यप के अधिवक्ता ने बहस के लिए समय मांग लिया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक दिसम्बर की तारीख नियत की थी। अर्जी पर सुनवाई पहले ही पूरी हो गयी थी। मंगलवार को आदेश सुनाते हुए सीजेएम ने अर्जी को खारिज कर दिया। तिकुनिया पुलिस ने अदालत को आख्या भेजकर बताया कि इस मामले की भी मुकदमा अपराध संख्या 219/2021 में विवेचना हो रही है। इसी आधार पर सीजेएम ने अर्जी खारिज कर दी।  

5. मोतिहारी: एक्स एमएलए के ड्राइवर और बॉडीगार्ड की गुंडागर्दी,साइड नहीं देने पर बाइक सवार को पटककर पीटा

मोतिहारी: एक्स एमएलए के ड्राइवर और बॉडीगार्ड की गुंडागर्दी,साइड नहीं देने पर बाइक सवार को पटककर पीटा

मोतिहारी। एक्स एमएलए व आरजेडी ली़डर महेश्वर सिंह साइड नहीं देने पर काफी नाराज हो गये। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड और ड्राइवर को कहकर शहर के कचहरी-बरियारपुर रोड युवक को पिटवा दिया। रोडरेज की इस घटना में बाइक सवार युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

पीड़ित युवक ने SP को कंपलेन कर आरोप लगाया है कि सड़क पर काफी भीड़भाड़ थी। साइड नहीं देने पर एक्स एमएलए महेश्वर सिंह ने बॉडीगार्ड और ड्राइवर को पीटने का निर्देश दिया। इसके बाद बॉडीगार्ड और ड्राइवर उस पर भिड़ गये।बीच सड़क पर ही बॉडीगार्ड ने पटक दिया और अपने बूट से गर्दन दबाने लगा। घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में राहगीरों ने बीच-बचाव की। इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

FIR दर्ज

पीड़ित परिवार के एसपी से इंसाफ की गुहार लगाने के बाद छतौनी पुलिस स्टेशन में एक्स एमएलए महेश्वर सिंह और उनके सरकारी बॉडीगार्ड के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

6. लातेहार: छत्तीसगढ़ से ट्रकों पर लोड कर बिहार भेजे जा रहे थे जानवर, दो अरेस्ट

लातेहार: छत्तीसगढ़ से ट्रकों पर लोड कर बिहार भेजे जा रहे थे जानवर, दो अरेस्ट

लातेहार। लातेहार में पुलिस ने पशु तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। दो लोगों को अरेस्ट कर जानवरों से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया है। पशुओं की तस्करी करने के आरोप में लोहरदगा निवासी टिंकू खान व आरिफ पर मामला दर्ज की गयी है। पुलिस जांच में पता चलाा है कि इन सभी पालतू जानवरों को छत्तीसगढ़ के जशपुर से बिहार के डेहरी ऑन सोन भेजा जा रहा था।

बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ कुटमु में रेड कर जानवरों से लदे एक ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार व खलासी नईम अंसारी को जेल भेज दिया है। ट्रक में कुल 30 भैंसें लोड थी। पूछताछ में पता चला कि पशु तस्करी के इस रैकेट के तार लोहरदगा निवासी टिंकू खान व आरिफ से जुड़े हुए हैं। मामले में इन दोनों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया।

7. लातेहार:JJMP के एरिया कमांडर सूरज सिंह का करीबी विपिन अरेस्ट,देशी कट्टा और कारतूस बरामद

लातेहार:JJMP के एरिया कमांडर सूरज सिंह का करीबी विपिन अरेस्ट,देशी कट्टा और कारतूस बरामद

लातेहार। बरवाडीह पुलिस ने  प्रतिबंधित संगठन JJMP से जुड़े एक क्रिमिनल खुरा निवासी स्व विद्या प्रसाद का के पुत्र विपिन कुमार (20) को आर्म्स व कारतूस के साथ अरेस्ट किया है। एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के एरिया कमांडर सूरज जी के दस्ते के कुछ सदस्य हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

इस सूचना के आधार पर टीम गठित कर बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह की ओर से छापेमारी अभियान चलायागया। इसमें खुरा हाई स्कूल के पास से JJMP से जुड़े बिपिन को अरेस्ट कर लिया। कुछ लोग मौके से फरार हो गये। विपिन के पास से एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक इंसास राइफल की खाली मैगजीन बरामद की गई है।

पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में पकड़े गए युवक ने कई मामलों का खुलासा भी किया गया है। विपिन कुमार पिछले एक वर्ष से JJMP के एरिया कमांडर सूरज सिंह के लिए हथियार की सप्लाई का काम करता था।