झारखंड: कई जिलों के एसपी समेत 10-12 IPS अफसरों का होगा ट्रांसफर!, नौ अफसरों का होगा प्रमोशन

झारखंड के पुलिस महकमें में कई जिलों के एसपी समेत दर्जन भर आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर की चर्चा है। दो एडीजी, दो आईजी व एक डीआईजी व चार एसपी का प्रमोशन किया जायेगा। 

झारखंड: कई जिलों के एसपी समेत 10-12 IPS अफसरों का होगा ट्रांसफर!, नौ अफसरों का होगा प्रमोशन
  • दो एडीजी बनेंगे डीजी,दो आइजी का एडीजी में होगा प्रमोशन
  • चार एसपी का डीआईजी में प्रमोशन,एक डीआईजी आईजी बनेंगे

रांची।झारखंड के पुलिस महकमें में कई जिलों के एसपी समेत दर्जन भर आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर की चर्चा है। दो एडीजी, दो आईजी व एक डीआईजी व चार एसपी का प्रमोशन किया जायेगा। 

तमिलनाडु: कुन्नूर के जंगल में CDSबिपिन रावत हेलीकाप्टर क्रैश,Mi-17V5 में सवार पांच अफसरों की मौत
पुलिस डिपार्टमेंट के सोर्सेज के अनुसार निकट भविष्य में दर्जन भरआइपीएस अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं। इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है। लंबे समय से एक ही जिले में बौतर एसपी पोस्टेड आधा दर्जन आइपीएस को बदला जा सकता है। गवर्नमेंट की ओर से अफसरों के कामकाज की समीक्षा की गयी है। लॉ एंड ऑफ कंट्रोल में विफल रहने वाले पुलिस कप्तान को जिला से हटाया जा सकता है। हालांकि इस मामले में अभी कोई ऑफिसियल तौर पर कुछ सामने नहीं आ रहा है। रामगढ़ व खुंटी व एसपी का कार्यकाल दो साल से ज्यादा हो गया है। संताल में गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा एसपी भी कुछ एसपी बदले जा सकते हैं। बोकारो,गिरिडीह, लोहरदगा, रामगढ़,खुंटी जिले के एसपी भी इधर से उधर हो सकते हैं। धनबाद रेल एसपी का पोस्ट एक साल से ज्यादा समय से खाली चल रहा है। 
आधा दर्जन आइपीएस होंगे प्रमोट
1990 बैच के आइपीएस एडीजी अनिल पटना व 1991 बैच के एएस नटराजन को डीजी रैंक में प्रमोशन दिया जा सकता है। प्रमोशन का डीपीसी भी हो चुका है। नोटिफिकेशन नहीं हो रहा है।1997 बैच के सुमन गुप्ता व टी कंडास्वामी को एडीजी बनाया जा सकता है। 2005 बैच के डीआईजी राजकुमार लकड़ा को भी आइजी में प्रमोशन दिया जा सकता है।इसी बैंच के पंकज कंबोज व अमीम विक्रांत मिंज को अपने ही वेतनमान में प्रमोट किया जा जा चुका है। प्रभात कुमार व एवी होमकर भी अभी प्रभारी आइजी के रुप में काम कर रहे हैं। 
चार एसपी का हो सकता है डीआईजी में प्रमोशन, एक में अड़ंगा
2008 बैच के आइपीएस अफसर जमशेदपुर एसपी तमिल वानन, चाईबासा एसपी अजय लिंडा, जामताड़ा एसपी दीपक सिन्हा व सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज को डीआईजी में प्रमोट किया जा सकता है। हालांकि सिमडेगा एसपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। ऐसे में उनके प्रमोशन में पेंच फंस सकती है। सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज के खिलाफ कर्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

बिग वाला एसपी का सिंडिकेट चर्चा में 
पुलिस महकमे में चर्चा  है कि कोल बेल्ट का एक बिग वाला एसपी अब पड़ोसी जिले में भी अपनी बादशाहत की कोशिश में लगे हैं। पड़ोसी जिलों अपने गुट के आइपीएस अफसर को कमान दिलाने में लगें है। पूर्व की सरकार में एजी व एमजी के खास रहे बिग वाला आइपीएस की अभी खूब चल रही है। कोल कारोबारियों के साथ कोलकाता ग्रुप की टीम से बेहतर तालमेल है। एजी ग्रुप के एमजी का संबंधित एसपी के पास बराबर आना-जाना हो रहा है। अपनी वाकपटुता से सीनीयर अफसरों को गुमराह कर रहे हैं। अपने सीनीयर के खिलाफ लॉबिंग कर रहे हैं। 

खाली जगहों पर होगी पोस्टिंग
खाली पड़े रांची ट्रैफिक एसपी पोस्ट भी किसी आइपीएस की पोस्टिंग की जा सकती है। सीएम सिक्युरिटी में भी एक आइपीएस को भेजा जा सकता है। सोर्सेज का कहना है कि धनबाद सिटी एसपी आ रामकुमार, जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट व रांची सिटी एसपी को किसी जिले की कमान दी जा सकती है। 2019 बैच के चार आइपीएस चार माह से अधिक समय से वेटिंग फॉर पोस्टिंग हैं। इनलोगों को एएसपी व एसडीपीओ की जिम्मेवारी दी जानी है। 

एसपी की पोस्टिंग में सीनीयरटी की अनदेखी
2015 बैच के आइपीएस आर राम कुमार व सुभाष चंद्र जाट क्रमश: धनबाद व जमशेदपुर के सिटी एसपी हैं। इसी बैच के डा एहतशाम बकारीब अभी गुमला एसपी हैं। इसी बैच श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को अभी हाल ही में गढ़वा एसपी से हटाकर एसपी एससीआरबी बनाया गया है। 2016 बैच के तीन आइपीएस अमित रेणु (गिरिडीह), अंजनी अंजन (लातेहार) एसपी व  ऋषभ झा एसआरपी जमशेदपुर हैं। सौरभ रांची के सिटी एसपी हैं। 2017 बैच के राकेश रंजन चतरा व कुमार गौरव कोडरमा एसपी हैं। इसी बैच के नत्थु सिंह मीणा जमशेदपुर सिटी एसपी व रेशमा रमेशन रूरल एसपी धनबाद हैं। इसी बैच के निधि बंसल हरीश बिन जमां ट्रेनिंग में ही है।