रांची: TSPC का जोनल कमांडर भीखन गंझू के पास 12 लाख रुपये लेवी की रकम बरामद

झारखंड की राजधानी रांची की पुलिस ने टीएसपीसी का जोनल कमांडर भीखन गंझू के पास से पुलिस ने लेवी के 12 लाख रुपये कैश बरामद किया है। भीखू और उसके सहयोगी नक्सली राहुल कुमार मुंडा को सदर पुलिस स्टेशन एरिया के ढेलाटोली से अरेस्ट किया गया था।

रांची: TSPC का जोनल कमांडर भीखन गंझू के पास 12 लाख रुपये लेवी की रकम बरामद
  • एक सहयोगी को भई पुलिस ने दबोचा

रांची। झारखंड की राजधानी रांची की पुलिस ने टीएसपीसी का जोनल कमांडर भीखन गंझू के पास से पुलिस ने लेवी के 12 लाख रुपये कैश बरामद किया है। भीखू और उसके सहयोगी नक्सली राहुल कुमार मुंडा को सदर पुलिस स्टेशन एरिया के ढेलाटोली से अरेस्ट किया गया था।

कोडरमा: डोमचांच में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी
भीखन गंझू लेवी वसूलने का काम करता था। नक्सली भीखन गंझू के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में 28 में एफआईआर दर्ज है। भीखन गंझू ने टीएसपीसी पार्टी में रहते हुए कुल नौ बड़े घटना को अंजाम दिया था। मोहरबादी मैदान में बबलू मुंडा मर्डर केस के मुख्य साजिशकर्ता भीखन गंझू ही था। भीखन गंझू ने ही बबलू मुंडा की मर्डर की साजिश रची थी। पुलिस ने भीखन गंझू के पास से 12,32,270 लेवी की रकम बरामद किया है।सात मोबाइल, दो राउटर, एक लैपटॉप, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, पांच डेबिट कार्ड और एक स्कूटी बरामद किया गया है। 

एनआईए को भी थी तलाश
वर्षों से झारखंड पुलिस के साथ-साथ एनआईए को भी भीखन गंझू की तलाश थी।  26 मामले में फरार चल रहे 10 लाख इनामी टीपीसी के उग्रवादी भीखन गंझू और उसके सहयोगी को 17 मार्च को डेला टोली से अरेस्ट किया गया था। भीखन गंझू पर चतरा रांची जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशन में 26 मामले दर्ज हैं। वहीं टेरर फंडिंग और विदेशी हथियार की तस्करी मामके में एनआईए को उसकी तलाश थी।छ एनआईए ने भीखन को मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा था।