श्रीनगर में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर एक आतंकी ढेर, लश्कर-ए-तैइबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार

श्रीनगर के मल्हूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। दो आतंकियों को सुरक्षा बलों द्वारा घेरे जाने की चर्चा है। वहीं दूसूरी ओर पुलिस ने सोमवार दोपहर श्रीनगर से लश्कर-ए-तैइबा के टाप कमांडर नदीम अबरार को अरेस्ट किया है।

श्रीनगर में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर एक आतंकी ढेर, लश्कर-ए-तैइबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार
लश्कर-ए-तैइबा के टाप कमांडर नदीम अबरार।

जम्मू। श्रीनगर के मल्हूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। दो आतंकियों को सुरक्षा बलों द्वारा घेरे जाने की चर्चा है। वहीं दूसूरी ओर पुलिस ने सोमवार दोपहर श्रीनगर से लश्कर-ए-तैइबा के टाप कमांडर नदीम अबरार को अरेस्ट किया है।
फायरिंग में सेना के एक असिस्टेंट कंमाडेंट, एक सब इंस्पेक्टर व एक जवान के घायल होने की खबर है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। श्रीनगर के मलूरा-परिमपोरा में जवानों ने आतंकियों की घेराबंदी की है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। आशंका है कि यहां दो-तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। मल्हूरा इलाके में ऑपरेशन में आतंकियों के घेरे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शाम छह बजे से ही सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है। सबसे पहले यहां से लोकल लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सुरक्षाबलों नेआतंकियों पर कार्रवाई शुरू की। एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने का भी मौका दिया था लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षा एजेंसियों को सोमवार दोपहर बाद सूचना मिली की दो आतंकी मल्हूरा इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने एरिया को घरकर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरु किया।  छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आतंकी नहीं माने और एनकाउंटर शुरू हो गई।
लश्कर का टॉप कमांडर नदीम अबरार अरेस्ट

पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैइबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को अरेस्ट कर लिया। नदीम अबरार कई आतंकी हमलों और अन्य हत्याओं में संलिप्त रहा है। पिछले दिनों लावेपोरा में हुए आतंकी हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी।इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये थे। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने नदीम के पकड़े जाने की पुष्टि की है।आइजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्कर के कमांडर नदीम अबरार की अरेस्टिंग पुलिस की बड़ी सफलता है।बडगाम के रहने वाले इस आतंकी की पुलिस तलाश कर रही थी। यह अवंतीपोरा में हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ताओं में था।उस हमले में विदेशी आतंकी भी शामिल थे।बता दें कि इन दिनों पूरे जम्मू-कश्मीर में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।कश्मीर में सुरक्षा बल एक्शन मोड में हैं। हर तरफ सुरक्षा एजेंसियां दबिश दे रही हैं।