देश में ब्लैक फंगस के अब तक 40,845 मामले, 3,129 लोगों की मौत : डॉ.हर्षवर्धन

सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने  कहा कि देश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) के 40,845 मामले सामने आये हैं। इनमें से 31,344 मामले प्रकृति में राइनोसेरेब्रेल हैं। राइनोसेरेब्रेल म्यूकोरमायकोसिस साइनस, नाक की नली, मुंह और मस्तिष्क में फंगस के चलते होने वाला दुर्लभ प्रकार का संक्रमण है।

देश में ब्लैक फंगस के अब तक 40,845 मामले, 3,129 लोगों की मौत : डॉ.हर्षवर्धन

नई दिल्‍ली। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने  कहा कि देश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) के 40,845 मामले सामने आये हैं। इनमें से 31,344 मामले प्रकृति में राइनोसेरेब्रेल हैं। राइनोसेरेब्रेल म्यूकोरमायकोसिस साइनस,नाक की नली, मुंह और मस्तिष्क में फंगस के चलते होने वाला दुर्लभ प्रकार का संक्रमण है।

कोविड-19 पर हाई लेवल मिनिस्टर्स ग्रुप की 29वीं बैठक में हर्षवर्धन ने सदस्यों को बताया कि इस बीमारी से अब तक 3,129 लोगों की मौत भी हुई है।हर्षवर्धन ने कहा कि ब्लैक फंगस से संक्रमित होने वालों में से 85.5 परसेंट यानी 34,940 लोगों को कोरोना हुआ था। 64.11 परसेंट यानी 26,187 डायबिटिज से पीडि़त थे । 21,523 यानी 52.69 परसेंट लोगों को संक्रमण के दौरान स्टेरायड दिये गये थे।हर्षवर्धन ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस से संक्रमित कुल मरीजों में से 13,083 यानी 32 परसेंट 18-45 वर्ष आयु वर्ग के हैं। 45-60 वर्ष आयुवर्ग के 42 परसेंट यानी 17,464 पसेंट थे।र 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या 10,082 यानी 24 परसेंट थी।

वहीं हेल्थ मिनिस्टरी बयान के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 46,148 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई है। संक्रमण से एक दिन में 979 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,96,730 हो गई है।देश में अभी तक 32.36 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार देश में लोगों को अब तक दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराकों के लिहाज से इंडिया अमेरिका से आगे निकल गया है। 14 दिसंबर 2020 से टीकाकरण शुरू करने वाले अमेरिका में 32.33 करोड़ डोज दी गई हैं।