नई दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार ने की लालू यादव से मुलाकात 

विपक्षी एकजुटता को लेकर बुधवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। एमपी मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई इस मुलाकात में समाजवादी नेता रामगोपाल यादव एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। 

नई दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार ने की लालू यादव से मुलाकात 
  • मीसा भारती के आवास मुलाकात में एसपी के रामगोपाल यादव एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी रहे साथ

नई दिल्ली। विपक्षी एकजुटता को लेकर बुधवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। एमपी मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई इस मुलाकात में समाजवादी नेता रामगोपाल यादव एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। 

बताया जाता है कि पवार व लालू की मुलाकात यूपी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकजुटका कोलेकर हुई है। एनसीपी की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही गई थी। इस मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। चारों नेताओं के बीच काफी देर तक राजनीतिक हालात पर चर्चा होती रही। मीसा भारती ने खुद फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी है। मीसा बताया है कि शरद पवार राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आये थे।

मीसा ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज लालू यादव से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, वरिष्ठ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह जी ने भेंट कर कुशलक्षेम जाना। और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य व संसद के मानसून सत्र पर चर्चा की।