रांची:शाकंभरी बिल्डर के संचालक पवन बजाज व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड

झारखंड की राजधानी रांची के बुंडू में 1400 एकड़ वनभूमि की अवैध खरीद-फऱोख्त करने वाले 13 आरोपियों के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारा। इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को रांची में शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड व सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित कांके रोड, बरियातू, नगड़ा टोली व बुंडू के अलावा पश्चिम बंगाल के झालदा में एक साथ रेड की है।

रांची:शाकंभरी बिल्डर के संचालक पवन बजाज व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड
  • 1400 एकड़ वनभूमि बेचने-खरीदने वालों पर शिकंजा

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बुंडू में 1400 एकड़ वनभूमि की अवैध खरीद-फऱोख्त करने वाले 13 आरोपियों के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारा। इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को रांची में शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड व सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित कांके रोड, बरियातू, नगड़ा टोली व बुंडू के अलावा पश्चिम बंगाल के झालदा में एक साथ रेड की है।
न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से लेकर बिल्डर पवन बजाज और प्रोफेसर यूके मांझी के कारोबारी और आवासीय परिसरों में देर शाम तक दस्तावेजों को खंगाला जाता रहा। शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंट लिमिटेड लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर भी देर रात तक रेड चलता रहा।

पूरा मामला बुंडू के कोड़दा में 1470 एकड़ जमीन पर टाउनशिप निर्माण की योजना से संबंधित है। इसे 2019 में समाज सेवी वासवी किड़ो सहित आदिवासी समाज के अन्य नेताओं के विरोध के बाद रोक दिया गया था। उक्त जमीन में गैरमजरुआ, आदिवासी रैयती, मुंडारी खूंटकटी प्रकृति की थी, जिसपर टाउनशिप बनाने का प्लान था। इन कंपनियों के विरुद्ध छापेमारी चल रही है, उनके संचालक पवन बजाज व बुंडू के पांगुरा निवासी रामदास मांझी के रिश्तेदार हैं।
इनकम टैक्स की टीम शाकंभरी बिल्डर के कांके रोड स्थित आवास और कैंपस पर कुछ कर्मचारियों को कब्जे लेकर देर रात तक पूछताछ करती रही। रांची महिला कॉलेज आर्ट्स ब्लॉक के पीछे स्थित विष्णु अग्रवाल के ठिकाने से कई कागजात अपने में कब्जे में लिए। इनकी फोरेंसिंक जांच की जायेगी। शाकंबरी बिल्डर्स और कोसी कंसल्टेंसी के रांची में दो बड़े भूखंड खऱीदी गयी है। 

शाकंबरी बिल्डर्स के मालिक चंद्रेश बजाज अखबार व्यवसायी पवन बजाज के पुत्र हैं। पवन बजाज भाजपा और आनुषंगिक संगठनों से जुड़े हैं। दूसरा भूखंड कोसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है।इसके मालिक उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी राहुल कुमार हैं। कई बीजेपी नेताओं से भी वनभूमि घोटाले के तार जुड़े हैं।