नई दिल्ली: जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया करायेगी गवर्नमेंट: डॉ. हर्षवर्धन

सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि गवर्नमेंट, जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया करायेगी। उन्होंने संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि गवर्नमेंट का टारगेट वर्ष 20121 जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुहैया कराने का है।

नई दिल्ली: जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया करायेगी गवर्नमेंट: डॉ. हर्षवर्धन
  • हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने संडे संवाद कार्यक्रम में कहा सरकार कोरोना वैक्सीन के 400 से 500 करोड़ डोज़ प्राप्त करेगी

 नई दिल्ली। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि गवर्नमेंट, जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया करायेगी। उन्होंने संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि गवर्नमेंट का टारगेट वर्ष 20121 जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुहैया कराने का है।  गवर्नमेंट को कोरोना वैक्सीन के 400 से 500 करोड़ डोज प्राप्त होगा। इसमें से अगले साल जुलाई तक 25 करोड़ लोगों के टीका के इस्तेमाल का टारगेट रखा गया है।

डॉ. हर्षवर्धन ने संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट  यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि वे कोरोना वैक्सीन के तैयार होने के बाद उसके का और समान वितरण करे। हमारी ये प्राथमिकता है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए वैक्सीन कैसे सुनिश्चित की जाए। कोरोना वैक्सीन के सभी पहलुओं में एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ निकाय है।

देश में फिलहाल तीन वैक्सीन का ट्रायल जारी

इंडिया में भी कोरोना की वैक्सीन पर काम चल रहा है। देश में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें भारत बायोटेक-आइसीएमआर की कोवैक्सिन(Covaxin), जायडस कैडिला की जाइकोव-डी और ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन है। इंडिया में बड़े पैमाने पर अलग-अलग कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं।सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्‍सीन का फेज 3 ट्रायल चल रहा है। शेष दो वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग फेज में है। फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने बताया कि रूस में लास्ट फेज का ट्रायल होने के बाद और फिर रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद वह रूस की वैक्‍सीन का इंडिया में डिस्‍ट्रीब्‍यूशन करेगी।