मुंगेर: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कारबाइन, मैग्जीन, पिस्टल, कट्टा, पांच कारतूस बरामद, मास्टर माइंड अरेस्ट

बिहार के मुंगेर के कासिमबाजार पुलिस ने संदलपुर एरिया में रेड कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। किराये के मकान में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। पुलिस ने यहां से अर्धनिर्मित कारबाइन, पांच कारबाइन का अर्धनिर्मित मैग्जीन, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, छह कट्टा का बैरल, पांच कारतूस, ड्रील मशीन सहित दो दर्जन से ज्यादा आर्म्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया। मास्टर माइंड डब्लू शर्मा को भी अरेस्ट किया गया है।

मुंगेर: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कारबाइन, मैग्जीन, पिस्टल, कट्टा, पांच कारतूस बरामद, मास्टर माइंड अरेस्ट

मुंगेर। बिहार के मुंगेर के कासिमबाजार पुलिस ने संदलपुर एरिया में रेड कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। किराये के मकान में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। पुलिस ने यहां से अर्धनिर्मित कारबाइन, पांच कारबाइन का अर्धनिर्मित मैग्जीन, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, छह कट्टा का बैरल, पांच कारतूस, ड्रील मशीन सहित दो दर्जन से ज्यादा आर्म्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया। मास्टर माइंड डब्लू शर्मा को भी अरेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें:नाबालिग से रेप की कोशिश पर FIR न दर्ज करना पड़ा महंगा, इंस्पेक्टर को जज ने पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल
एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि दलपुर के एक घर में डब्लू शर्मा अवैध रूप से आर्म्स का निर्माण कर रहा है। सूचना के बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष, एसआइ मो. मजहर मकबूल, रामप्रवेश कुमार भारती, डीआइयू की टीम संदलपुर स्थित एक मकान में रेड करने पहुंची। टीम ने डब्लू कुमार को अवैध रूप से आर्म्स निर्माण करते हुए अरेस्टकिया गया।
मास्टर माइंड का पिता और भाई भी जा चुका जेल
एसपी ने बताया कि डब्लू कुमार संदलपुर में मदन योगी का मकान किराये पर ले रखा था। यहां वह इलिगल रूप से आर्म्स का निर्माण कर तस्करी करता था। मास्टर माइंड डब्लू के पिता अश्वनी शर्मा और भाई बबलू शर्मा भी आर्म्स तस्करी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी पुलिस को हाथ लगी है।