Mansa Devi Stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत, 26 घायल

हरिद्वार के सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर के रास्ते पर रविवार को सुबह भारी भीड़ के चलते हुई भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। जबकि 29 घायल हो गए हैं। मृतकों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ जब मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक एक महिला फिसल गयी, जिससे पीछे से आ रही भीड़ में अफरा-तफरी मच गयी।

Mansa Devi Stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत, 26 घायल
सीढ़ियों पर फिसलने से मची अफरातफरी।
  • प्रशासन ने दिये जांच के आदेश
  • सीएम ने किया मुआवजे का एलान

हरिद्वार। हरिद्वार के सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर के रास्ते पर रविवार को सुबह भारी भीड़ के चलते हुई भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। जबकि 29 घायल हो गए हैं। मृतकों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ जब मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक एक महिला फिसल गयी, जिससे पीछे से आ रही भीड़ में अफरा-तफरी मच गयी।
यह भी पढ़ें:रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना से मिली रागिनी सिह, धनबाद से वेल्लोर व दिल्ली के लिए नयी ट्रेन की मांग


भगदड़ में मारे गये लोगों में चार श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के थे। वकील (45), आरुष (6) मुरादाबाद, विशाल (19), विपिन (18), शांति (60), रामभरोसे (65), अज्ञात (19) और विक्की (25) का नाम मृतकों की सूची में है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई लोगों ने घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है। भगदड़ का मुख्य कारण बिजली के तार में करंट की अफवाह बताया जा रहा है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया। घायलों का तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया गया।
सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर मंदिर पहाड़ के ऊपर बना हुआ है। यहां पहुंचने के लिए करीब 800 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि मंदिर पहुंचने के लिए लगभग 25 सीढ़ियां बची थीं, तभी हादसा हुआ। भीड़ बहुत ज्यादा थी। इस बीच कुछ लोग वहां लगे तार को पकड़कर आगे बढ़े। इस दौरान कुछ तार छिल गयेऔर उनमें करंट आ गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और सीढ़ियों पर गिरने से लोगों की मौत हो गयी।  

भगदड़ की घटना के कुछ देर बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और हॉस्पिटल में एडमिट घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने घायल श्रद्धालुओं से हादसे के बारे में भी जानकारी ली। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है। धामी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं।
सरकार करेगी सभी व्यवस्था
सीएम ने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हरिद्वार से उनके गृह नगर तक भेजने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने वाले रास्ते में बहुत भीड़ थी और इसी दौरान बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मची जिसके बाद यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता 
सीएम धामी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। धामी ने बताया कि प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाए.
क्या हुआ हादसे में?
बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, सीढ़ियों पर एक महिला के फिसलने से पीछे से धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। कई श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। घायलों को हरिद्वार जिला अस्पताल और ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। प्रशासन के अनुसार, कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो-दो लाख, सीएम योगी ने किया एलान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के कारण श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने अफसरों को उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।