रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना से मिली रागिनी सिह, धनबाद से वेल्लोर व दिल्ली के लिए नयी ट्रेन की मांग
बीजेपी की झरिया एमएलए रागिनी सिंह ने रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना से मुलाकात कर धनबाद से वेल्लोर और दिल्ली के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की। यह मांग स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गयी।

धनबाद। बीजेपी की झरिया एमएलए रागिनी सिंह नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना से मुलाकात की है। झरिया एमएलए ने मंत्री धनबाद से वेल्लोर (चिकित्सा के लिए) एवं नयी दिल्ली (शैक्षणिक व व्यावसायिक कारणों हेतु) के लिए विशेष ट्रेन संचालित करनेकी मांग की है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : बीजेपी एमपी ढुलू महतो को बहुचर्चित जमीन विवाद मामले बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी
झरिया एमएलए धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा (Boarding Quota) बढ़ाने का आग्रह किया। बीजेपी एमएलए ने कहा कि धनबाद एक प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र है। यहां से बड़ी संख्या में छात्र, मरीज और व्यवसायी वेल्लोर एवं दिल्ली की यात्रा करते हैं। वर्तमान में ट्रेनों की सीमित उपलब्धता के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
प्रमुख मांगे
वेल्लोर के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था – विशेषकर गंभीर रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु।
धनबाद से नई दिल्ली के लिए एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन – जिससे छात्रों एवं आम नागरिकों को सुविधा मिले
धनबाद से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाए
धनबाद से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा बढ़ाया जाए जिससे स्थानीय यात्रियों को टिकट आसानी से प्राप्त हो।