Dhanbad : बीजेपी एमपी ढुलू महतो को बहुचर्चित जमीन विवाद मामले बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी
धनबाद से बीजेपी सांसद ढुलू महतो को बहुचर्चित जमीन विवाद मामले में अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया है। जानिए पूरी खबर Threesocieties.com पर।

धनबाद। झारखंड की राजनीति में चर्चित और धनबाद से बीजेपी के एमपी ढुलू महतो को चिटाही धाम रामराज मंदिर से जुड़े बहुचर्चित जमीन विवाद मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। MP-MLA स्पेशल कोर्ट के ADJ-16 ने एमपी को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।कोर्ट के फैसले के बाद ढुल्लू महतो के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
यह भी पढ़ें:Bihar: तेज प्रताप यादव महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, टोपी का कलर बदला
यह मामला बाघमारा स्थित चिटाही धाम रामराज मंदिर परिसर में दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा था। मंदिर के सामने दुकान नहीं लगाने देने को लेकर लोकल एक फैमिली ने ढुलू महतो पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन था, जिसकी सुनवाई चल रही थी। MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को एमपी ढुलू महतो को आरोपमुक्त कर दिया।
ढुल्लू महतो की प्रतिक्रिया
कोर्ट के इस फैसले के बाद एमपी ढुल्लू महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सच की जीत हुई है। मैंने पहले दिन से कहा था कि मैं निर्दोष हूं। यह मेरे खिलाफ साजिश थी, जिसका पर्दाफाश हो गया है। मैं न्यायपालिका का धन्यवाद करता हूं।” मुझे कोर्ट व काूनन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से न केवल उनकी प्रतिष्ठा बहाल हुई है, बल्कि उनके विरोधियों को भी करारा जवाब मिला है।