Bihar: तेज प्रताप यादव महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, टोपी का कलर बदला

बिहार के तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। नई रणनीति के तहत उन्होंने अपनी टोपी का रंग भी बदल दिया है। जानिए पूरा मामला।

Bihar: तेज प्रताप यादव महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, टोपी का कलर बदला
तेजप्रताप ने बढ़ायी आरजेडी की टेंशन।

पटना। बिहार में लालू फैमिली व आरजेडी से निष्कासित एमएलए तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पटना में अपने सरकारी आवास पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि टीम तेज प्रताप के बैनर तले मैं महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।
यह भी पढ़ें: RJD में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल, नये राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी

#WATCH | Patna, Bihar: Former state minister Tej Pratap Yadav says, "Team Tej Pratap Yadav is a platform to reach the people... This time, Uncle (Nitish Kumar) will not become the Chief Minister. Whoever's government is formed, if they talk about youth, employment, education, and… pic.twitter.com/gpb8cJK2e9

July 26, 2025
लालू का लाल तेजप्रताप यादव ने कहा कि महुआ में 31 जुलाई को मेरा कार्यक्रम है। अभी नयी पार्टी बनाने का एजेंडा नहीं है, लेकिन यह तय है कि मेरी इस घोषणा से लोगों को खुजली होने लगेगी।वहीं, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर कहा कि इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
हमारे साथ जुड़ सकते हैं तेजस्वी
लालू का लाल ने कहा कि जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। एक प्रश्न में उत्तर में उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी यादव का भी मन हो तो वे हमारे साथ जुड़ सकते हैं। भोजपुर के मदन यादव को अपनी टीम में सम्मिलित करते हुए उन्हें शाहपुर से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की।
समय आने पर बाकी विधानसभा क्षेत्र पर भी निर्णय लूंगा
तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये हमसे पहले एक और जगह गये थे। उनको गेट पर चार-पांच घंटे नीचे ही बैठना पड़ा। मेरे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है। लोग आ रहे हैं। समय आने पर बाकी विधानसभा क्षेत्र पर भी निर्णय लूंगा। इस घोषणा के समय अपने समर्थकों के साथ तेजप्रताप सिर पर पीले रंग की टोपी पहने हुए थे। पिछले दिनों महुआ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने अपने वाहन से राजद का झंडा उतार पीले-हरे रंग की पट्टीदार झंडा लगा लिया था।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में तेज प्रताप पहली बार वैशाली जिला में महुआ से एंमएलए चुने गये थे। 2020 में क्षेत्र बदलकर वे समस्तीपुर जिला के हसनपुर चले गये। अब हसनपुर से उनका मन उचट गया है और महुआ पर लगी उनकी नजर वहां के आरजेडी एमएलए मुकेश कुमार रौशन की टेंशन बढ़ाये हुए है।
तेजप्रताप यादव ने मीसा और हेमा यादव को किया अनफॉलो
तेजप्रताप यादव ने परिवार और पार्टी से निष्कासन के बाद एक्स पर स्वजनों को अनफॉलो किया जिससे मनमुटाव की अटकलें तेज हैं। उन्होंने राजद को महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी है। एक्स पर अब केवल छह अकाउंट फॉलो कर रहे हैं। एक्स पर तेजप्रताप पहले 19 अकाउंट्स को फॉलो कर रहे थे। अब मात्र छह को ही फॉलो कर रहे हैं।
उन्होंने पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के एक्स सीएमअखिलेश यादव, अभिनेता रितेश देशमुख और टीम तेजप्रताप यादव को वे फॉलो कर रहे हैं। बहन मीसा भारती, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव आदि को अनफॉलो किया है। अंदरखाने चर्चा है कि परिवार के भीतर उनके पक्ष में पैरवी नहीं करने के कारण तेजप्रताप ने बहनों को अनफॉलो किया है। 
उन्होंने बुधवार को एक्स पर कोलाज के साथ एक काल्पनिक सपना शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री उन्हेंं भाजपा मेंं सम्मिलित हो जाने का प्रस्ताव दे रहे। सपने में ही तेजप्रताप उत्तर दे रहे कि मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए। इसी के साथ वे लिखते हैं कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं, जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।