धनबाद नगर निगम चुनाव 2026 : मेयर व वार्ड पार्षदों के लिए नामांकन शुरू, चंद्रशेखर अग्रवाल ने भरी हुंकार
Dhanbad Nikay Chunav 2026 के तहत धनबाद नगर निगम के मेयर और 55 वार्ड पार्षदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बाबा श्याम के दर्शन के बाद भव्य रैली के साथ नामांकन दाखिल किया।
- चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया नामांकन
- झरिया से समाहरणालय तक निकाली गई भव्य रैली
धनबाद(Threesocieties.com Desk )। धनबाद नगर निगम के मेयर पद और 55 वार्ड पार्षदों के लिए नगर निकाय चुनाव 2026 की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार सुबह 10 बजे से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। नामांकन को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और अन्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मेयर पद के लिए पहला नामांकन दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सुबह 9:30 बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद लोकेश बारंगे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेमको मोड़ से लेकर निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और पुलिस तैनाती का निरीक्षण किया।
दो स्थानों पर बैरिकेडिंग, सीमित वाहनों को अनुमति
नामांकन के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने विशेष रणनीति अपनाई है। समर्थकों को दो स्थानों पर रोका जायेगा—
मेमको मोड़
निरंकारी चौक
यहां बैरियर लगाकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन के अनुसार प्रत्याशियों के केवल तीन वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति होगी। उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट पर दूसरा बैरियर लगाया गया है, जहां प्रत्याशियों को वाहन छोड़कर केवल अपने प्रस्तावक और अधिवक्ता के साथ ही भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बाबा श्याम के दरबार में टेका माथा
नगर निकाय चुनाव 2026 में मेयर पद के प्रमुख दावेदार और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नामांकन से पूर्व झरिया स्थित प्रसिद्ध खाटू वाले बाबा श्याम मंदिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बीना अग्रवाल के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा, “आज एकादशी का पावन दिन है। बाबा श्याम के आशीर्वाद के बिना यह दिन अधूरा है। मैं धनबाद की जनता से आशीर्वाद चाहता हूं ताकि एक बार फिर सेवा का अवसर मिल सके।”
भव्य रैली के साथ दाखिल किया नामांकन
पूजा-अर्चना के बाद समर्थकों के साथ झरिया से समाहरणालय तक भव्य रैली निकाली गई। रैली झरिया से धनसार, शक्ति मंदिर, नया बाजार, राजेंद्र सरोवर और सिटी सेंटर होते हुए मेमको मोड़ पहुंची। इसके बाद श्री अग्रवाल पैदल समाहरणालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद क्या बोले चंद्रशेखर अग्रवाल
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्य जनता के सामने हैं। यदि जनता ने एक बार फिर सेवा का मौका दिया, तो धनबाद के समग्र विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाया जायेगा।






