Jharkhand: गोड्डा पुलिस की एनकाउंटर में सूर्या हांसदा मारा गया, कल ही हुई थी गिरफ्तारी

झारखंड के गोड्डा में पूर्व BJP नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। कल ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सूर्या 2019 में BJP टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका था। पिछला विधानसभा चुनाव वह जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के टिकट पर लड़ा था।

Jharkhand: गोड्डा  पुलिस की एनकाउंटर में सूर्या हांसदा मारा गया, कल ही हुई थी गिरफ्तारी
सूर्या हांसदा (फाइल फोटो)।
  • ECL प्रोजेक्ट में गोलीबारी का लगा था आरोप

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस एनकाउंटर में जेएलकेएम नेता सूर्या हांसदा की मौत हो गयी है। बीजेपी नेता रहे सूर्या हांसदा अलग-अलग दलों से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मीली थी। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा के मारे जाने की ऑफिसियल पुष्टि की है। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची में दर्दनाक हादसा, हाई स्पीड कार ने स्कूटी को रौंदा, मां-बेटी समेत तीन की मौत

एसपी कुमार ने बताया कि सूर्या हांसदा को गिरफ्तार करने पुलिस की एक टीम गयी थी। देवघर के नावाडीह पुलिस स्टेशन एरिया से सूर्या हांसदा को गिरफ्तार करने के बाद उसे लाया जा रहा था। रात में पुलिस सूर्या को अपने साथ जांच के लिए जिरली समारी पहाड़ी पर ले गयी, जहां उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सूर्या हांसदा मारा गया।


ललमटिया पुलिस स्टेशन एरिया के डकैता गांव निवासी सूर्या हांसदा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोड्डा पुलिस की सुर्य नारायण हांसदा की  गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था। गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी।गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाये गए हथियार को बरामद करने गयी थी। इसी दौरान वह पुलिस का हथियार छिनकर भागने लगा। तभी पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गयी।  पुलिस ने सूर्या हांसदा की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  
सूर्या के एनकाउंटर की सूचना पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी थी। परिजनों ने पुलिस का विरोध भी किया।सूर्या की बॉडी ले जाते समय उसकी मां निलमनी ने पुलिस की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया।सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू ने बताया कि कल रविवार को पुलिस ने देवघर के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से सूर्या को गिरफ्तार किया था। कल रात उसका एनकाउंटर कर दिया गया।
कई आपराधिक मामलों में वांछित था सूर्या
हाल ही में ईसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में भी सूर्या की संलिप्तता सामने आयी थी। इसके अलावा साहिबगंज के क्रशर मिल में ट्रक और ट्रक जलाने के मामले में भी सूर्या शामिल था।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही थी। गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी पुलिस स्टेशन एरिया के बहादुरचक के पास अडानी कंपनी की वाटर पाइपलाइन प्रोजेक्ट में लगे वाहनों को नौ जनवरी 2020  को  आग के हवाले कर दिया गया था। जांच में सामने आया कि इस घटना की साजिश सूर्या हांसदा ने रची थी। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि घटना की रात सूर्या हांसदा ने अपने घर पर एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सभी शामिल थे। उन्हें पेट्रोल और डीजल मुहैया कराया गया, ताकि अडानी कंपनी के वाहनों को जलाया जा सके।
2019 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था सूर्या 
सूर्या हांसदा ने 2019 में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह दूसरे स्थान पर रहे था। पार्टी ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काट कर सूर्या हांसदा पर भरोसा जताया था। सूर्या हांसदा लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी में शामिल हुआ। सूर्या तीन बार चुनाव हार चुके थे। उन्होंने दो बार जेवीएम और एक बार बीजेपी से अपनी किस्मत आजमायी थी। पिछले विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम को टिकट दिया था, तब सूर्या हांसदा ने जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था, हालांकि, चुनाव में उनकी बुरी हार हुई थी।