Bihar : दरभंगा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टूडेंट्स का मर्डर, बेटी की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने दामाद को मारी गोली

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टूडेंट्स की लव मैरिज के बाद खून-खराबा! नाराज़ पिता ने दामाद को सरेआम मारी गोली, इलाके में तनाव। जानिए पूरी कहानी।

Bihar : दरभंगा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टूडेंट्स का मर्डर, बेटी की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने दामाद को मारी गोली
राहुल कुमार (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार दरभंगा मेडिल कॉलेज( डीएमसीएच) के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के कैंपस में मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नर्सिंग की एक छात्रा के पिता ने अपनी ही बेटी के हसैंबड  को गोली मार दी। गोली लगते ही नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो हो गयी। वहां मौजूद नर्सिंग स्टूडेंट्स ने गोली मारने वाले को पकड़ जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, CM हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि, जनसैलाब ने कहा अंतिम जोहार

पुलिस लाठी चार्ज, डीएम एसएसपी भी पहुंचे
राहुल ने चार महीने पहले एक छात्रा से लव-मैरिज किया था जिससे लड़की के परिजन नाराज थे। घटना के विरोध में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने इमरजेंसी के गेट पर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित स्टूडेंट्स को कंट्रोल करने के लिये हल्का बल प्रयोग किया। इस क्रम में कुछ समय के लिये इमरजेंसी सेवा प्रभावित हुई। डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सदर एसडीओ विकास कुमार आदि डीएमसीएच पहुंचे, स्टूडेंट्स को समझा-बुझा कर शांत किया गया।
चार माह पहले लव-मैरिज किया था राहुल
मृतक स्टूडेंट्स राहुल कुमार (25) बीएससी नर्सिंग के सेकेंड इयर का स्टूडेंट है। जिसने फस्ट इयर की छात्रा तन्नु प्रिया से चार माह पहले लव-मैरिज किया था। दोनों हास्टल के ऊपर नीचे कमरे में रहते थे। इस शादी से तन्नू प्रिया के परिजन नाराज चल रहे थे। राहुल  मंगलवार की शाम हाजिरी बनाकर हास्टल जा रहा था। इसी बीच सहरसा जिला निवासी उसके ससुर प्रेम शंकर झा जिले ने गोली मार दी। इसके बाद राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देकर ससुर भागने को कोशिश की, जिसे स्टूडेंट्स ने दबोच लिया। आरोपित को एक से दूसरे कक्ष में शिफ्ट करने के दौरान छात्रों ने उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश की ताकि आन द स्पाट फैसला किया जाए। बचाव में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है। चारों तरफ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। 
सुपौल का रहने वाला था मृतक राहुल
मृतक स्टूडेंट्स राहुल कुमार, सुपौल जिले के पिपरा पुलिस स्टेशन एरिया के तुलापट्टी गांव के गणेश मंडल का पुत्र बताया गया है। जबकि मर्डर करने वाला प्रेम शंकर झा सहरसा जिले का निवासी है। छात्रों की पिटाई से जख्मी गोली मारने वाले आरोपी प्रेम शंकर झा की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि गोली मारकर मर्डर करने के आरोपी जख्मी को डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए  रेफर कर दिया है। वह पुलिस की अभिरक्षा में है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।