Dhanbad: बीजेपी एमपी ढुलू महतो ने निजी खर्च से कराया गया पुल अंडरपास की मरम्मत, श्रमदान कर भरवाये गड्ढे
धनबाद में बीजेपी सांसद ढुलू महतो ने श्रमदान कर गया पुल अंडरपास की मरम्मत करवायी। निजी खर्च से गड्ढे भराकर स्थानीय लोगों को दी बड़ी राहत। पूरी खबर पढ़ें Threesocieties.com पर।

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में बीजेपी एमपी ढुलू महतो ने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने न केवल श्रमदान किया बल्कि निजी खर्च से गया पुल अंडरपास की मरम्मत भी करवायी। लंबे समय से खराब हालत और गड्ढों से जूझ रहे इस अंडरपास को एमपी ने खुद रात को मौके पर पहुंचकर ठीक करवाया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनता की समस्याओं का हल केवल आश्वासन से नहीं बल्कि समय पर कार्रवाई से होता है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बीसीसीएल के फोरमैन इंचार्ज का बेटा अभिषेक कुमार बना H U R L में electrical engineer
गया पुल अंडरपास इन दिनों बदहाल हालत में है।बारिश और प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह अति व्यस्त सड़क आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सुबह से रात तक इस रूट पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। गया पुल अंडरपास की सड़क पर बने गहरे गड्ढों से लोगों को रोजाना बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए एमपी ढुलू महतो ने प्रशासन को सड़क मरम्मत के लिए शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था।
एमपी शनिवार शाम बीजेपी नेताओं व अपने समर्थकों के साथ श्रमिक चौक स्थित गया पुल अंडरपास पहुंचे। वे मरम्मत सामग्री चीप्स, गिट्टी और बालू हाईवा में लोडकर मंगवाये थे। मौके पर एमपी की अगुवाई में गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान एमपी खुद बेलचा उठाकर रोड मरम्मत करते रहे। एमपी ढुलू महतो ने पहल की और अपने निजी दम पर गड्ढों को भरवाकर सड़क को सुगम बनाया। लोगों ने सांसद की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई से यातायात आसान हो गया है।
जनता की सुविधा के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं: ढुलू महतो
एमपी ढुलू ने कहा कि “जनता की सुविधा के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। यदि प्रशासनिक स्तर पर देरी होती है तो मैं खुद भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटता।” मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि गया पुल अंडरपास में लग रहे जाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जब वीआइपी मूवमेंट होता है या किसी आपात स्थिति में प्रशासन बिना किसी रुकावट के काम कर लेता है, तो फिर आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।
निरीक्षण से नहीं, ठोस कार्रवाई से हल होगा समस्या
एमपी ने समस्या सिर्फ निरीक्षण से नहीं, ठोस कार्रवाई से हल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाना उनका फर्ज है। अगर जरूरत पड़ी, तो वे राज्य सरकार से भी इस विषय पर बात करेंगे। श्री महतो ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर वे केवल बयानबाजी नहीं करेंगे, बल्कि मैदान में उतरकर समाधान भी करेंगे।
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के गया पुल के गड्ढों की समस्या पर पहले ही जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। परंतु अब तक इस समस्या का निदान नहीं हो पाया।
— ढुलू महतो (@dhullu_mahto) August 10, 2025
प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई न होने पर शनिवार देर रात स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर श्रमदान कर गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया। यह… pic.twitter.com/9xxofki28E
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल ,रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल ,नितिन भट्ट,संजय झा,देवाशीष पाल, राजकुमार जेना, सुनील चौधरी, रमा सिन्हा, योगेश प्रसाद, बॉबी पांडे, विकास चौधरी, मनोज सिंह, जितेंद्र प्रसाद, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, अजय आदि उपस्थित थे।