Jharkhand: रांची में दर्दनाक हादसा, हाई स्पीड कार ने स्कूटी को रौंदा, मां-बेटी समेत तीन की मौत
झारखंड की राजधानी रांची में हाई स्पीड कार ने स्कूटी सवार मां-बेटी समेत तीन को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गयी। जानिए पूरी खबर।

- रेस्टोरेंट से भोजन कर निकल रहे लोग बने शिकार
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन जिंदगियां छीन लीं। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक हाई स्पीड कार ने स्कूटी को रौंद दिया। स्कूटी पर सवार मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:आर्मी चीफ का बड़ा बयान, अगला युद्ध जल्द हो सकता है,हमें उसी के अनुसार करनी होगी तैयारी
मृतकों में पूर्वी कुमारी, रिशिका मंडल और किरण देवी शामिल है। जबकि एक अन्य घायल महिला रेणु देवी को रिम्स में एडमिट कराया गया है। मृतक पूर्वी कुमारी की मां पूनम मंडल ने बताया कि रिशिका मंडल उनकी बहन थी और किरण देवी उनकी बुआ। परिजनों ने बताया कि चारों लोग रेस्टोरेंट में भोजन करने गये थे। इसी क्रम में भोजन करने के बाद पूनम देवी पेमेंट कर रही थी।र इन तीनों से आगे बढ़ने को कहा। लेकिन जैसे ही उनकी बेटी, बुआ और बहन रोड पर निकलीं, दूसरी ओर से आ रही कार डिवाइडर पार कर तीनों को अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद पूनम देवी बाहर निकली और पूरा स्थिति देख दहाड़ मार रोने लगी। पेमेंट करने में कुछ देर हुई जिस वजह से पूनम की जान बच गयी।
हाई स्पीड कार ने ने स्कूटी को रौंदा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हरमू बीजेपी के ऑफिस के समीप हाई स्पीड कार ने स्कूटी को रौंद दिया। कार चला रहा स्वर्ण व्यवसायी मोहित नशे में धुत था। आक्रोशित लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया। लोगों की भीड़ वहां पर जमा होने लगी और कार का ड्राइवर निकलकर भाग गया।वहीं, एंबुलेंस आने में देरी से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाकर रोड जाम हटवाया।