झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सेंट्रल की मोदी गवर्नमेंट: हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि सेंट्रल की मोदी गवर्नमेंट झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी सेंट्रल भेदभाव कर रहा है। सीएम गिरिडीह के डुमरी में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सेंट्रल की मोदी गवर्नमेंट: हेमंत सोरेन
गिरिडीह को 793 करोड़ की सौगात।
  • गिरिडीह को दी 793 करोड़ की सौगात
  • सीएम ने 793 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
  • 15 हजार लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
  • हमने खिंची है विकास की लंबी लकीर, विपक्षियों को छूने में लगेंगे सात जन्म: सीएम

गिरिडीह। सीएम हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि सेंट्रल की मोदी गवर्नमेंट झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी सेंट्रल भेदभाव कर रहा है। सीएम गिरिडीह के डुमरी में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें:Bihar : विधानसभा मार्च लाठीचार्ज पर BJP जांच समिति ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, कार्रवाई को बताया गवर्नमेंट प्रायोजित
हर गरीब परिवार को हरा राशन कार्ड 
सीएम हेमंत सोरन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट और विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। सीएम ने गिरिडीहवासियों को 793 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी। सीएम ने कहा कि झारखंड में सभी गरीब परिवारों को हरा राशन कार्ड दिया जा रहा है। ऐसे परिवारों को झारखंड सरकार अपने खर्च पर मुफ्त में अनाज मुहैया करा रही है। इसके लिए झारखंड को एफसीआई से अनाज नहीं दिया जा रहा है। बाजार से अधिक मूल्य पर अनाज खरीदकर गरीबों के बीच राज्य सरकार बांट रही है।

झारखंड को खोखला कर दिया गया
हेमंत ने कहा कि यहां 20 साल तक राज करने वालों ने झारखंड को खोखला कर दिया है। इसकी भरपाई करने में समय लगेगा। झारखंड सरकार संयमित तरीके से सभी क्षेत्रों में काम कर रही है। हमने तीन सालों में ऐसी लकीर खींच दी है, जिसे छूने में विपक्षियों को सात जन्म लगेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समय से पहले जेपीएससी का रिजल्ट देकर बेरोजगार युवाओं को बीडीओ-सीओ बनने का अवसर दिया। ऐसा आज तक नहीं हुआ था। प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक करने वालों को दस साल सजा देने का कानूनी हमारी सरकार बनाने जा रही है।
सरना धर्म कोड को ठंढे बस्ते में डाल दिया
सीएम ने बताया कि हमने सरना धर्म कोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा, जिसे वहां ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। स्थानीय नीति लागू की तो विपक्षियों ने इस पर भी कोर्ट में केस कर दिया। हमारी सरकार ने राज्य में 15 हजार किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों को बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों में गिने-चुने लोगों को पेंशन मिलती थी, लेकिन आज 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के साथ-साथ सभी विधवा महिलाओं, परित्यक्ताओं और दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है। 20 साल तक इन बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की किसी ने सुध नहीं ली।
कोरोना से दो-दो सहयोगियों मंत्रियों को छीन लिया
सीएम ने कहा कि कोरोना से हमारे दो-दो सहयोगियों मंत्रियों हाजी हुसैन व जगरनाथ महतो को हमसे छीन लिया। दोनों जुझारू नेता थे। अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता की सेवा करते-करते गुजर गये। उन्होंने आगे कहा कि हाजी साहब के बाद बगैर एमएलए बने हफीजुल हसन को मंत्री मनाया। उसी प्रकार अब दादा जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी को बगैर विधायक के मिनिस्टर बनाये ताकि क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा में कोई कमी न रहे। उन्होंने मौजूद भीड़ से मिनिस्टरबेबी देवी को मजबूती देने का आह्वान किया।

डुमरी में बनेगा भव्य स्कूल
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने कई सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का दर्जा दिया है, जिसमें प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई हो रही है। इनमें डुमरी क्षेत्र के भी दो स्कूल शामिल हैं। सरकारी स्कूलों में सभी विषयों के अलग-अलग शिक्षक होंगे। डुमरी में नेतरहाट की तर्ज पर एक भव्य स्कूल का निर्माण कराया जाएगा। अब सरकारी विद्यालयों में भी निजी की तरह प्रिंसिपल और वॉइस प्रिंसिपल, खेल व संगीत के अलग-अलग शिक्षक होंगे। खेल-संगीत समेत सारे संसाधन रहेंगे।
725 करोड़ की 107 योजनाओं का शिलान्यास
समारोह में सीएम ने 725 करोड़ की लागत से बनने वाली 107 योजनाओं का शिलान्यास और 68 करोड़ की लागत से निर्मित 28 योजनाओं का उद्घाटन किया। विभिन्न योजनाओं के तहत 15 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। समारोह को मिनिस्टर हफीजुल हसन और बेबी देवी, एमएलए सरफराज अहमद ने भी संबोधित किया।