झारखंड: एक्स मिनिस्टर राधाकृष्ण किशोर आरजेडी में शामिल, अब तक बदल चुके हैं पांच पार्टी

झारखंड के एक्स मिनिस्टर राधाकृष्ण किशोर गुरुवार को आरजेडी में शामिल हो गये। रांची में आयोजित एक मिलन समारोह में राधाकृष्ण ने लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थामा।

झारखंड: एक्स मिनिस्टर राधाकृष्ण किशोर आरजेडी में शामिल, अब तक बदल चुके हैं पांच पार्टी
  • विधासनभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ थामा  था आजसू का दामन
  • पलामू एमपी बीडी राम के हैं साले हैं किशोर

रांची। झारखंड के एक्स मिनिस्टर राधाकृष्ण किशोर गुरुवार को आरजेडी में शामिल हो गये। रांची में आयोजित एक मिलन समारोह में राधाकृष्ण ने लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थामा। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले राधाकृष्ण किशोर ने रांची स्थित केली बंगले में रह रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। उसके बाद से ही उनके आरजेडी में शामिल होने अटकलें लगाई जा रही थी।

राधाकृष्ण ने कहा कि समय, काल और परिस्थितियों के अनुरूप आरजेडी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि व्यबक्ति खुद का मैनेजर होता है और उसे अपने जीवन का मैनेजमेंट खुद करना पड़ता है। मेरा प्रयास रहेगा कि राजद के कार्यकर्ता, मंत्री सत्यांनंद भोक्ताि, प्रदेश अध्यपक्ष अभय सिंह आदि के साथ मिलकर राज्य में आरजेडी को और मजबूत करें।झारखंड आरजेडी के प्रसिडेंट अभय सिंह ने राधाकृष्ण को सदस्याता दिलाई। अभय सिंह ने कहा कि राधाकृष्ण के पार्टी में आने से राजद को और मजबूती मिलेगी। पलामू में पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा। इस मौके पर मिनिस्टर सत्याीनंद भोक्तां भी मौजूद थे।
आब तक पांच बार बदली पार्टी

उल्लेखनीय है कि राधाकृष्ण वर्ष 2014 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वर्ष  2019 में बीजेपी का साथ छोड़कर आजसू में शामिल हुए थे। ये छतरपुर से बीजेपी एमएलए  रह चुके हैं। पांच बार छतरपुर से एमएलए  रहे राधाकृष्ण जदयू में भी रह चुके हैं। उनका यह पांचवां राजनीतिक दल है।बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर से इनका टिकट काट दिया था। इसके बाद आजसू का दामन थाम लिया था। आजसू ने उन्हें यहां से प्रत्यान बनाया था। राधाकृष्ण के जीजा बीडी राम अभी बीजेपी के पलामू के एमपी हैं। बीडी राम झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं।