झारखंड: पावर ब्रोकर  प्रेम प्रकाश की बेल पिटीशन खारिज

ईडी की स्पेशल कोर्ट में मनी लांड्रिंग का आरोपित पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश ऊर्फ पीपी की बेल पिटीशन सुनवाई हुई। ईडी के स्पेशल जज पीके शर्मा की कोर्नेट उसे राहत देने से इन्कार करते हुए बेल पिटीशन खारिज कर दी।

झारखंड: पावर ब्रोकर  प्रेम प्रकाश की बेल पिटीशन खारिज
रांची। ईडी की स्पेशल कोर्ट में मनी लांड्रिंग का आरोपित पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश ऊर्फ पीपी की बेल पिटीशन सुनवाई हुई। ईडी के स्पेशल जज पीके शर्मा की कोर्नेट उसे राहत देने से इन्कार करते हुए बेल पिटीशन खारिज कर दी।
सुनवाई के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक अतिश कुमार ने बेल पिटीशन का विरोध करते हुए कहा कि जांच के दौरान आरोपित के खिलाफ मनी लांड्रिंग करने का ठोस साक्ष्य मिला है। इलिगल माइनिंग से जुड़े मामले के आरोपित पंकज मिश्रा से प्रेम प्रकाश का संबंध है। इलिगल माइनिंग से प्राप्त अवैध कमाई की राशि का मनी लांड्रिंग किया है।
 ईडी की रेड के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से मिले थे एके-47
कोर्ट यह भी बताया गया कि इनके आवास से दो एके-47 जैसे हथियार भी ईडी ने जब्त किया था। इससे पता चलता है कि इनकी राजनीतिक पैठ कितनी मजबूत है। आरोपी के सीए जयपूरिया के यहां से बैक डेट का स्टाम्प पेपर भी मिला था, जो अवैध कमाई से प्राप्त राशि का मनी लांड्रिंग का सबूत है। प्रार्थी के एडवोकेट विक्रम सिन्हा ने कहा कि प्रेम प्रकाश पर मनी लांड्रिंग केस नहीं बनता है। इसलिए बेलकी सुविधा प्रदान की जाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद बेल पिटीशन खारिज कर दी। प्रेम प्रकाश की ओर से याचिका दाखिल कर बेल दिए जाने की गुहार लगाई गई थी। प्रेम प्रकाश  25 अगस्त से जेल में है।
पंकज मिश्रा व बच्चू यादव के मामले में ईडी देगी जवाब 
 ईडी की स्पेशल कोर्ट में 1000 करोड़ रुपये से अधिक इलिगल माइनिंग से अ‍वैध कमाई का मनी लांड्रिंग करने के आरोपित पंकज मिश्रा एवं उसका सहायक बच्चू यादव की बेल पिटीशन पर शनिवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए  कोर्ट से समय की मांग की गई जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए समय प्रदान किया। अगली सुनवाई के लिए नौ नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। पंकज मिश्रा ने 17 अक्टूबर को जमानत याचिका दाखिल की है। वहीं, बच्चू यादव ने 11 अक्टूबर को जमानत याचिका दाखिल की है।