झारखंड: अंततः लालू यादव की सिक्युरिटी में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने RIMS को तकिया-गद्दा लौटाया

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सिक्युरिटी में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने रांची रिम्स हॉस्पिटल को तकिया और गद्दा लौटा दिया है। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी इस बारे में पुलिसकर्मियों अल्टीमेटम दिया था। 

रांची।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सिक्युरिटी में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने रांची रिम्स हॉस्पिटल को तकिया और गद्दा लौटा दिया है। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी इस बारे में पुलिसकर्मियों अल्टीमेटम दिया था। 

रिम्स की ओर से रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को भेजी गयी थी चिट्ठी 
रिम्स की ओर से रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को चिट्ठी लिखकर लालू प्रसाद यादव की सिक्युरिटी में तैनात पुलिस जवानों से तकिया-गद्दा दिलवाने की गुहार लगाई थी। लेटर में लिखा गया था कि लालू प्रसाद यादव के रिम्स डायरेक्टर के बंगले से वापस पेइंग वार्ड में शिफ्ट किये जाने पर वहां तैनात रांची पुलिस के जवान अपने साथ गद्दा, बेडशीट और तकिया अपने साथ लेकर चलते बने।इसके एवज में रिम्स को टेंट हाउस को किराया देना पड़ रहा था।

एसएसपी ने पुलिस जवानों को 24 घंटे में रिम्स का सारा सामान लौटाने का दिया था अल्टीमेटम

चिट्ठी मिलने के बाद रांची के एसएसपी ने ऐसे पुलिस जवानों को 24 घंटे का समय देते हुए रिम्स का सारा सामान लौटाने का अल्टीमेटम दिया था। सभी 10 पुलिसकर्मियों को शोकॉज किया गया था। इसके बाद लालू प्रसाद यादव की सिक्टुरिटी में तैनात रहे रांची पुलिस के जवानों ने रिम्स का गद्दा-तकिया वापस कर दिया। इनमें रांची जिला पुलिस के हवलदार और पुलिस जवान शामिल थे। रिम्स के केली बंगला में रहने के दौरान लालू की सुरक्षा के लिए इनकी ड्यूटी लगाई गई थी। तब उनके लिए रिम्स ने बरियातू के सिंह टेंट हाउस से गद्दा-तकिया उपलब्ध कराया था।

पुलिस के 10 जवान रिम्स का गद्दा-तकिया ले गये थे अपने साथ 

लालू को वापस पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने के बाद ये पुलिस वाले टेंट हाउस का सामान अपने साथ लेकर चलते बने। रिम्स की ओर से लिखी गई चिट्ठी के बाद रांची के एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे खेदजनक और पुलिस की छवि धूमिल करने वाला कृत्य बताया। एसएसपी ने इस मामले में अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा करने की कड़ी चेतावनी भी सभी 10 पुलिस जवानों को दी थी। 
उल्लेखनीय है कि कि चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस इंफेक्शन से बचाव  लिए रिम्स के केली बंगला में शिफ्ट किया गया था। केली बंगला खाली होने के बाद लालू की सिक्युरिटी में तैनात पुलिस जवानों को भी वहां से हटा दिया गया। लेकिन पुलिस के 10 जवान रिम्स का गद्दा-तकिया अपने साथ लेकर चलते बने।

इस बीच रिम्स प्रबंधन ने पुलिस के इन जवानों से कई बार गद्दा-तकिया लौटाने की मांग की। लेकिन लालू की जवानों ने नहीं लौटाया। इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने बकायदा इस मामले को लेकर रांची एसएसपी को पत्र लिखा और पुलिस जवानों से गद्दा-तकिया लौटाने का आग्रह किया। इन 10 पुलिसकर्मियों में दो हवलदार और आठ कांस्टेबल शामिल थे।। एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को 24 घंटे में गद्दा-तकिया वापस करने का आदेश दिया था।