Jharkhand : यौन शोषण के आरोपित ट्रेनी डीएसपी अमित कुमार सिंह को गवर्नमेंट ने किया सस्पेंड, नोटिफिकेशन जारी
झारखंड गवर्नमेंट ने एक ट्रेनी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है।स्सपेंड किये गये लोहरदगा के ट्रेनी डीएसपी अमित कुमार सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है।

- होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप
- निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा
- विभागीय कार्यवाही भी चलेगी
रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने एक ट्रेनी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है।स्सपेंड किये गये लोहरदगा के ट्रेनी डीएसपी अमित कुमार सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : बाबूलाल मरांडी अपने खेत में किया धान रोपनी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
निलंबन अवधि में डीएसपी का हेडक्वार्टर डीआईजी रांची के ऑफिस में होगा। इस अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक युवती ने ई-मेल के माध्यम से ट्रेनी डीएसपी अमित कुमार सिंह के विरुद्ध शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की कंपलेन की थी। इस कंपलेन की जांच झारखंड पुलिस की एडीजी ट्रेनिंग सह मर्डनाइजेशन ने की थी। जांच में आरोपों को सत्य पाया गया।
यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपित ट्रेनी डीएसपी ने कंपलेनेंट पर अपनी कंपलेन वापस लेने तथा एवीडेंस मिटाने के लिए दबाव बनाया। एडीजी ने जांच में उनके कृत्य को निंदनीय माना और अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपित डीएसपी ने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है। यही वजह है कि उन्हें झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के तहत तत्काल प्रभाव से स्सपेंड किया गया है।