Jharkhand : बाबूलाल मरांडी अपने खेत में किया धान रोपनी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

झारखंड के एक्स सीएम और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को अपने खेत में धान का रोपनी किया। झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल ने अपने गांव कोदांईबांक के खेत में धान रोपनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Jharkhand : बाबूलाल मरांडी अपने खेत में किया धान रोपनी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
धन रोपनी करने उतरे बाबूलाल मरांडी।

रांची। झारखंड के एक्स सीएम और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को अपने खेत में धान रोपनी किया। झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल ने अपने गांव कोदांईबांक के खेत में धान रोपनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें:Paras Hospital Murder: पटना के चंदन मिश्रा मर्डर केस में शामिल शूटर्स पहचान, सबसे आगे दिख रहा था तौसीफ बादशाह

बाबूलाल मरांडी ने खेत में धान रोपने की फोटो शेयर करते हुए कहा कि खेतों में काम करना हमेशा आत्मिय संतोष और आनंद प्रदान करता है। कृषि हमें आत्मनिर्भरता के साथ-साथ जमीन से जुड़े रहने का भाव सिखाती है।