Deoghar Shravani Mela 2025 : एक सप्ताह में 870053 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर किया जलार्पण , 50 54784 रूपये हुई आय

विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 में एक सप्ताह के दौरान अब तक कुल 8,70,053 श्रद्धालुओं ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा प्रकट की है। श्रावणी मेले के दौरान अब तक 50,54,784 रुपये की की राजस्व आय हुई है।

Deoghar Shravani Mela 2025 :  एक सप्ताह में 870053 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर किया जलार्पण , 50 54784 रूपये हुई आय
साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेस में डीसी, एसपी व अन्य।

देवघर। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 में एक सप्ताह के दौरान अब तक कुल 8,70,053 श्रद्धालुओं ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा प्रकट की है। श्रावणी मेले के दौरान अब तक 50,54,784 रुपये की की राजस्व आय हुई है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : यौन शोषण के आरोपित ट्रेनी डीएसपी अमित कुमार सिंह को गवर्नमेंट ने किया सस्पेंड, नोटिफिकेशन जारी

राजकीय श्रावणी मेला को लेकर साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन कर डीसी नमन प्रियेश लाकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मेले से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से मीडिया को अवगत कराया। कहा गया कि प्रतिदिन की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि बाबा की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। वहीं, श्रावणी मेले के दौरान अब तक हुई राजस्व आय यह दर्शाता है कि इस धार्मिक आयोजन का प्रशासनिक प्रबंधन और संसाधनों का उपयोग अत्यंत प्रभावशाली और पारदर्शी रहा है।
डीसी व एसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य शिविर, पेयजल व्यवस्था, सफाई, सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल और रूट लाइन सिस्टम को निरंतर बेहतर बनाया जा रहा है। तकनीक और मानव संसाधनों के बेहतर समन्वय से बाबा नगरी में कोई बड़ी अव्यवस्था नहीं देखी गयी है। देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बाबा बैद्यनाथ धाम में जारी राजकीय श्रावणी मेला 2025 में मेला प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की गयी, जो मेले की भव्यता और सफलता की झलक देती हैं। अफसरों ने ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और शांति एवं संयम के साथ बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जलार्पण करें।